Vastu Tips: घर पर रखी अलमारी पर न लगायें शीशा, वरना घर में हो सकती है कलह
Vastu Tips: अलमारी हमारे घर में रखे हुए अन्य सामानों की तुलना में एक महत्तवपूर्ण तिजोरी के रूप में मानी जाती है। अलमारी को अगर वास्तु के अनुसार रखा जाए तो उसके परिणाम सकारात्मक होते हैं।

- वास्तु के नियमों का पालन करें
- अलमारी ऐसे रखें कि उसका दरवाज उत्तर दिशा की ओर खुले
- वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ से संपर्क करें
Vastu Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. अलमारी हमारे घर में रखे हुए अन्य सामानों की तुलना में एक महत्तवपूर्ण तिजोरी के रूप में मानी जाती है। अलमारी को अगर वास्तु के अनुसार रखा जाए तो उसके परिणाम सकारात्मक होते हैं। वरना नुकसान होने का भी भय बना रहता है। वहीं अलमारी में सीसी लगाना शुभ नहीं माना जाता है।
वास्तु शास्त्र में ऐसी कई प्रकार की बातें बताई गई हैं, अगर इनका पालन किया जाए तो उसे तरक्की और धन का लाभ हार हाल में मिलता है। घर निर्माण से लेकर वस्तुओं के रख-रखाव और रंगों तक के लिए वास्तु में कई प्रकार के नियम बताए गए हैं। अगर घर में वास्तु दोष की स्थित बन रही है तब आपकी उन्नति के रास्ते में कई बाधाएं आ सकती हैं। परिवार में कलह होने लगता है। वहीं कई तरह की परेशानियां चारों तरफ से घर को घेर लेती हैं। ऐसे ही घर में रखी अलमारी भी सबसे महत्वपूर्ण वस्तु मानी जाती है। क्योंकि इसी में लोगों की धन-दौलत रखी होती है।
घर में अलमारी में न लगायें शीशा
वास्तु के नियमों के मुताबिक, अलमारी को रखने के लिए सबसे अच्छी दिशा दक्षिण या पश्चिम होती है। वहीं अलमारी का दरवाजा उत्तर दिशा की तरफ खुलना चाहिए। वहीं वास्तु में अलमारी पर शीशा का लगाना शुभ नहीं माना गया है। यह भी कहा जाता है कि यह नकारात्मकता का प्रतीक है। इससे कई प्रकार की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है। इसके साथ ही आपकी आय में भी कमी भी आ सकती है।
उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ न रखें अलमारी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अलमारी को भूलकर भी उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ नहीं रखना चाहिए। इससे परिवार के सदस्यों को पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं अलमारी का दरवाजा दक्षिण दिशा की तरफ न खुलें इस बात का भी विशेष तौर पर ध्यान रखें। जहां तक हो सके अलमारी को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. इस दिशा को धन की देवी मां लक्ष्मी और शनिदेव का माना जाता है. साथ ही, इसे पितरों की दिशा भी हम मानते हैं।
अलमारी रखने से जुड़े कुछ और वास्तु उपाय
- उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए अलमारी
- दक्षिण दिशा की तरफ़ अलमारी का दरवाजा नहीं खुलना चाहिए.
- अलमारी बेडरूम की दीवार चिपकी हुई न हो.
- अलमारी को समतल जगह पर रखें.
धन की देवी लक्ष्मी का प्रतीक है अलमारी
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अलमारी को रखने के लिए सबसे सही दिशा दक्षिण या पश्चिम होता है। वहीं अलमीरा का दरवाजा उत्तर दिशा की तरफ खुलना चाहिए। बता दें कि घर की अलमारी को रखने के लिए सबसे अच्छी दिशा दक्षिण या पश्चिम मानी गई है. इसका एक बड़ा कारण इस दिशा को धन की देवी मां लक्ष्मी और शनिदेव का माना जाना है.
घर में लोहे या लकड़ी की अलमारी रखनी चाहिए। ध्यान रखें कि इस अलमारी पर शीशा न लगा हो, यह घरेलू कलह का कारण बनता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार अलमारी को घर की दक्षिण-पश्चिम हिस्से में रखना शुभ है। मान्यता है कि इस दिशा में अलमारी के होने से परिवार में पर्याप्त पैसा रहता है।
डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी उज्जवल प्रदेश (ujjwalpradesh.com) की नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। ‘