Vastu Tips : घर के इस स्थान पर न बैठें, इससे भाग्य होता है खराब

Vastu Tips : घर की चौखट पर कभी भी न बैठें और न ही घर आए मेहमानों का कभी वहां से विदायी करें। आज के फैशन के युग में महिलायें चाय पीने से लेकर स्वेटर बुनना तक यहीं बैठक कर करती हैं, जिससे उनका भाग्य खराब होता है।

Vastu Tips : उज्जवल प्रदेश डेस्क. घर की चौखट पर कभी भी न बैठें और न ही घर आए मेहमानों का कभी वहां से विदायी करें। आज के फैशन के युग में महिलायें चाय पीने से लेकर स्वेटर बुनना तक यहीं बैठक कर करती हैं, जिससे उनका भाग्य खराब होता है।

ज्यादातर महिलाएं शाम को घर का काम खत्म करने के बाद घर की देहलीज पर समय बिताना पसंद करती हैं. चाय पीने से लेकर स्वेटर बुनना और पड़ोस की महिलाओं के साथ बातें करने के लिए वो घर की दहलीज पर आकर बैठती हैं, लेकिन शयाद उनको इस बात का अंदाजा नहीं होता है कि ये अच्छी बात नहीं है।

घर के दहलीज पर बैठकर खाना न खायें

इस बात का ध्यान रखें कि घर की दहलीज पर बैठने, पैर रखना या खाना खाने से दरिद्रता को खुला आमंत्रण मिलता है. घर की दहलीज पर बैठकर खाना खाना बहुत ही अशुभ है जिसे कभी भी नहीं करना चाहिये।

दहलीज को हमेशा साफ सुथरा रखें

महिलायें इस बात का पूरा ध्यान रखें कि घर के चौखट या दहलीज से ही घर में गंदगी जाती है, जिससे नकारात्मकता ऊर्जा घर में प्रवेश कर जाती है. ऐसे में घर की दहलीज को साफ रखें, जिससे लक्ष्मी का आगमन बना रहे।

घर के मुख्य दरवाजे पर कैलंटर घड़ी न टांगें

इस बात का विशेष ध्यान रखें कि घर के मेन गेट पर घड़ी या कैलेंडर नहीं टांगने चाहिए. ऐसा करने से घर के अंदर रहने वाले सदस्यों की आयु पर बुरा असर हो सकता है।

नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button