Vastu Tips: जूते-चप्पल मनमर्जी से नहीं दक्षिण या पश्चिम दिशा में ही उतारें
Vastu Tips: जूते और चप्पलों को अगर हम वास्तु के अनुसार उतारें तो उसके कई परिणाम देखने को मिलते हैं। यह भी ध्यान रखें कि घर के मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल न उतारें। ऐसा करने से घर नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश हो सकता हैं।

Vastu Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. जूते और चप्पलों को अगर हम वास्तु के अनुसार उतारें तो उसके कई परिणाम देखने को मिलते हैं। यह भी ध्यान रखें कि घर के मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल न उतारें। ऐसा करने से घर नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश हो सकता हैं।, घर में बाहर से प्रवेश करते समय जूते-चप्पल दक्षिण या पश्चिम दिशा में ही उतारें। इसके अलावा, यह भी ध्यान रखें कि घर के मेन गेट पर जूते-चप्पल न उतारें। ऐसा करने से घर नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश हो सकता है।
इन बातों का रखें ध्यान
वास्तु की मानें तो घर में जूते-चप्पल रखने के लिए कुछ नियम बताए हैं अगर इनका पालन किया जाए तो कई परिणाम सामने आएंगे। क्योंकि, हमने अक्सर घर के बड़ों को यह कहते सुना है कि सैंडल और जूते उल्टे नहीं रखने चाहिए, क्योंकि ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
भूलकर भी रसोई में जूते-चप्पल पहनकर न जाएं
कुछ लोग अनभिज्ञता में तो कुछ आज के फैशन में कई लोग रसोई में जूते-चप्पल पहनकर काम करते हैं या वहां भी जूते-चप्पल रख देते हैं। ऐसा कादापि नहीं करना चाहिये। ऐसा करना नुकसानदायक माना गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार अग्नि और अन्न दोनों को पूजनीय माना गया है
तुलसी के आसपास जूते-चप्पल न रखें कंगाली आती है
ज्योतिष के अनुसार घर में कभी भी तुलसी के पौधे के आसपास जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए। ऐसा करने से घर में कंगाली आ सकती है और परिवार के सदस्यों के बीच आए दिन विवाद हो सकता है। इस तरह करने से घर नकारात्मकता एनर्जी से भर सकता है।
खासकर घर के बेडरूम में जूते-चप्पल कभी नहीं रखने चाहिए। वास्तु की मानें तो ऐसा करना सही नहीं माना गया है। बेडरूम में जूते चप्पल रखने से वैवाहिक जीवन में परेशानियां पैदा हो सकती हैं। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच झगड़े बढ़ सकते हैं। इसलिए यह बात जरूर ध्यान रखें।
आर्थिक परेशानियां दूर हो सकती हैं
वास्तु की मानें तो जूते-चप्पल रखने की सही दिशा के बारे में विस्तार से बताया गया है। घर में जूते-चप्पल रखने के लिए शू रैक बनाई जाती है या एक जगह विशेष स्थान चुनें और वहां रखें जूते चप्पलों को। दक्षिण या पश्चिम दिशा का चुनाव करें। इस दिशा में जूते-चप्पल रखना शुभ माना जाता है। इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है और आर्थिक परेशानियां दूर होने लगेगी।
नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।