Vastu Tips: पीले रंग के जूते-चप्पल बिल्कुल भी न पहनें, वरना आएगी घोर गरीबी
Vastu Tips: यदि हम वास्तु के टिप्स के अनुसार जूते और चप्पल पहनें तो हमें स्वास्थ्य, मान-सम्मान और आर्थिक स्थिति में नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा।

Vastu Tips For Shoes: उज्जवल प्रदेश डेस्क. यदि हम वास्तु के टिप्स के अनुसार जूते और चप्पल पहनें तो हमें स्वास्थ्य, मान-सम्मान और आर्थिक स्थिति में नुकसान और लाभ देखने को जरूर मिलेगा।
वास्तु की मानें तो हमारे जीवन की कई छोटी-बड़ी वस्तुएं हमारे जिंदगी में गहरे प्रभाव डालती है। इनमें से जूते और चप्पल भी शामिल हैं। बता दें कि यह केवल पहनने की वस्तु नहीं, बल्कि ज्योतिष और वास्तु के अनुसार हमारे भाग्य को भी प्रभावित करते हैं।
हमारे पैरों से जुड़ा है ग्रहों का प्रभाव
ज्योतिष की मानें तो पैरों का संबंध मीन राशि से है। वहीं शनि देव और राहु ग्रहों का प्रभाव भी पैरों और उनसे जुड़ी वस्तुओं पर होता है। जब कोई आदमी जूते या चप्पल पहनता है, तो यह ग्रह ततकाल सक्रिय हो सकते हैं। यदि इनका उपयोग लापरवाही से करेंगे, तो आदमी को स्वास्थ्य, मान-सम्मान और आर्थिक स्थिति में नुकसान हो सकता है।
कुंडली के अनुसार करें रंगों का चयन
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपकी कुंडली में बुध मजबूत स्थिति है, तो हरे रंग के जूते पहनने से जरूर परहेज करें। वहीं मंगल ग्रह प्रभावी है, तो लाल रंग के जूते टालना और बेहतर होगा। वहीं पीले रंग के जूते-चप्पल बिल्कुल भी न पहनें। यह रंग बृहस्पति ग्रह से जुड़ा होता है, जो ज्ञान और शुभता का प्रतीक है। इन्हें पैरों में पहनना यानि की अनिष्टकारी के लिये तैयार हो जाना।
बिस्तर के पास न रखें जूते और चप्पल
वास्तु की मानें तो जूते-चप्पल पैरों में पहनने की चीज है उसे बिस्तर के नीचे न रखें। और न ही रसोई या पूजा स्थान के पास रखें, इसे अशुभ माना जाता है। बिस्तर के पास चप्पल रखने की आदत मानसिक बेचैनी का कारण बन सकती है। अच्दा होगा अगर जूतों के लिए एक स्थायी, स्वच्छ स्थान निर्धारित किया जाए, जिससे घर में स्थायित्व और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे।
हरे, गुलाबी या बैंगनी रंग के जूते कम ही पहनें
कहते हैं कि सफेद रंग को सभी रंगों का संतुलन कहा जाता है। इसलिए सफेद जूते-चप्पल सभी के लिए ठीक मानेजाते हैं। ये किसी भी ग्रह पर नकारात्मक असर नहीं डालते। यथासंभव लाल, हरे, गुलाबी या बैंगनी रंग के जूते कम ही पहनें और पीले रंग से तो पूरी तरह बचें।
नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।