Vastu Tips: घर में अचानक कांट टूट जाए तो शुभ, लेकिन उस पर चेहरा देखना अशुभ
Vastu Tips: अगर आपके घर में लगा आइना एकदम से टूट जाए तो वह आपके लिये शुभ है तो वहीं उसी टूटे हुये आइने से अपना चेहरा देखना यह आपके लिये अशुभ हो सकता है। वहीं इस मामले में विषय विशेषज्ञों के अपने अलग अलग मत हैं।

Vastu Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. अगर आपके घर में लगा आइना एकदम से टूट जाए तो वह आपके लिये शुभ है तो वहीं उसी टूटे हुये आइने से अपना चेहरा देखना यह आपके लिये अशुभ हो सकता है। वहीं वास्तु की मानें तो घर में टूटा हुआ शीशा रखने से दुर्भाग्य का बुलावा आ सकता है। कहा जाता है कि आपको घर में कभी भी टूटा हुआ शीशा नहीं रखना चाहिए। इस तरह की बातें घर के बड़े-बुजुर्गों को कहते हमने सुना है।
विद्यानों के हैं अलग अलग मत
Vastu Shastra: वास्तु की मानें तो कांच का टूटना एक आम घटना है लेकिन मान्यताओं के अनुसार कुछ लोग इसे बहत शुभ मानते हैं वो इसलिये कि आपके ऊपर आने वाली परेशानी को सीसे न अपने ऊपर ले लिया है तो कुछ लोग इसे अशुभ मानते हैं। यदि किसी शुभ अवसर पर शीशा या शीशे से बना कोई सामान टूट जाए तो माना जाता है कि कोई अपशकुन होने वाला है। वहीं कांच का टूटना भी शुभ घटना का संकेत देता है।
आने वाला संकट टल गया
वास्तु की माने तो घर में रखी कोई कांच की वस्तु या दर्पण एकमद से टूट जाए तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है। ऐसा अंदेशा है कि घर में कोई बड़ी परेशानी आने वाली थी जिसे कांच ने अपने ऊपर ले लिया। टूटा हुआ कांच इस बात का संकेत देता है कि आने वाला संकट टल गया है । वहीं आपका परिवार अब पूरी तरह से सुरक्षित है। कांच का टूटना इस बात का संकेत देता है कि घर में पुराने विवाद का कोई कारण अब खत्म होने वाला है।
टूटा हुआ शीशा रखने से आती है घर में अशांति
वास्तु की मानें तो घर में भूलकर भी टूटा हुआ शीशा न रखें। ऐसा करने पर शीशे को नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक भी विद्यान मानते है। कहते हैं कि टूटा हुआ कांच से रखने घर का आपके घर का वातावरण अशांत हो जाता है और आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती है।
टूटी हुई घड़ी न पहनें कलाई पर
वास्तु की मानें तो आपके घर में टूटी या खराब घड़ी नहीं रखनी चाहिए। टूटी या खराब घड़ी समय और सफलता में रुकावट डालती है। जिसकी वजह से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और धन की कमी हो सकती है।
टूटे-फूटे बर्तन रखने आती है दरिद्रता
वास्तु की मानें तो अगर घर में गलती से भी रसोई घर में टूटे-फूटे बर्तन है तो वह बिना बुलाये दरिद्रता को बुलावा है। टूटे हुए बर्तन नकारात्मकता का प्रतीक होते हैं। ऐसे बर्तन घर में दरिद्रता लेकर आते हैं और आर्थिक परेशानियों का कारण बनते हैं।
टूटा हुआ पलंग न रखें
वास्तु कहता है कि अपने घर में टूटा हुआ पलंग बिल्कुल नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से दांपत्य जीवन में परेशानियां आने लगती है और घर के सदस्यों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।
नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।