Vastu Tips: रात को गीले कपड़े बाहर न सुखायें, बुरी आत्मायें कर सकती हैं दूषित
Vastu Tips: जब भी कपड़े धोयें तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कपड़े शाम तक घर के अंदर रख लें। उन्हें रातभर के लिए बाहर न छोड़ें। अनदेखा करने पर रात में भ्रमण कर रहीं बुरी आत्माओं का साया कपड़ों में प्रवेश कर सकती हैं।

Vastu Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. जब भी कपड़े धोयें तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कपड़े शाम तक घर के अंदर रख लें। उन्हें रातभर के लिए बाहर न छोड़ें। अनदेखा करने पर रात में भ्रमण कर रहीं बुरी आत्माओं का साया कपड़ों में प्रवेश कर सकती हैं। ऐसा करने से घर में धन, धान्य, किसी भी वस्तु की कमी नहीं रहती। ।
कूड़ेदान को एक कर रखें
जहां तक हो सके कूड़ेदान को हमेशा ढक कर ही रखना चाहिए, जिसे नकारात्मकता हावी न हो। कूड़ेदान नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करने का प्रमुख स्त्रोत होता है। अतः कूड़ेदान को यथासंभव ऐसे स्थान पर ढक कर रखना चाहिए जहां उस पर किसी की निगाह न पड़े।
रात में होता है बुरी आत्माओं का भ्रमण, बाहर कपड़ा न सुखायें
ज्योतिष के अनुसार रात के समय नकारात्मक ऊर्जाएं भ्रमण करती हैं। भ्रमण के समय ये अपनी ऊर्जा सूखते हुए कपड़ों में छोड़ देती हैं। जब हम उन कपड़ों को पहनते हैं तब उन आत्मओं की दूषित या नकारात्मक ऊर्जा हमारे लिए परेशानियां लेकर आती है।
छुपाकर रखें झाड़ू
जहां तक हो सके झाड़ू को छुपाकर ही रखना चाहिए। क्योंकि झाड़ू लक्ष्मी का प्रतीक है। अनावश्यक वस्तुएं नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न कर सौभाग्य को भी दुर्भाग्य में बदल देती हैं। हमारे घर में नोंकदार वस्तुएं जैसे, कैंची, छुरी, कांटे, चाकू, पेचकस आदि को खुले स्थान पर न रखें, जहां पर ऐसा होता है, वहां पर क्लेश पूर्ण माहौल बन जाता है।
कीली वस्तु गिफ्ट न करें
वासतु के अनुसार नुकीली वस्तुओं के नुकीले किनारे विषैले बाणों की तरह है और नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं। यह ऊर्जा दो मित्रों के परस्पर संबंध और मित्रता को शत्रुता में बदल सकती है।
शौचालय का दरवाजा बंद रखें, वरना बीमारी घर कर जाएगी
इस बात का जरूर ध्यान रखें कि शौचालय का दरवाजा खुला है तो उसे तत्काल बंद कर दें। वास्तु के अनुसार शौचालय की नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकलकर सकारात्मक ऊर्जा से मिलकर उसे भी दूषित कर देती है जो कि आपके दुर्भाग्य और बीमारियों को आमंत्रित करती है।
नल से पानी टपक रहा है तो अनदेखा न करें
वास्तु के अनुसार यदि आपके घर की किसी पानी की पाइप से, नल से या टंकी से पानी लगातार रिस रहा हो या टपक रहा हो तो उसे तुरंत ठीक करवाएं, क्योंकि पानी के इस तरह रिसने से आपके धन और सौभाग्य की हानि होगी।