Vastu Tips: रसोई घर में लगाएं मां अन्नपूर्णा देवी की तस्वीर, अन्न का भंडार नहीं होगा कम
Vastu Tips: महिलाएं अगर अपने किचिन रूम में मां अन्नपूर्णा माता की फोटो लगाएं तो उसका इतना प्रभाव है कि घर के किचिन से अन्न की कमी नहीं होगी। बस जरूरत है तो सिर्फ विश्वास करने की।

Vastu Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. महिलाएं अगर अपने किचिन रूम में मां अन्नपूर्णा माता की फोटो लगाएं तो उसका इतना प्रभाव है कि घर के किचिन से अन्न की कमी नहीं होगी। बस जरूरत है तो सिर्फ विश्वास करने की। बता दें कि ज्योतिष की तरह वास्तुशास्त्र का भी अपना बहुत विशेष है। कहते हैं कि जिस घर का हर कोना वास्तु के नियमों का ख्याल रखकर बनाया गया हो वहां हमेशा सुख-शांति और खुशहाली बनी रहती है।
किचिन में लगाएं अन्नपूर्णा देवी की फोटो
वास्तु शास्त्र में घर के अलग-अलग स्थान पर तस्वीरों को लगाने के नियम भी बताए गए हैं। धार्मिक ग्रंथों में उललेख है कि यदि किचिन में मातायें मां अन्नपूर्णा देवी की फोटो लगाएं तो मां उस घर में अन्न की कमी नहीं होने देती हैं।
बता दें कि हम अक्सर अपने घर में भगवानों की तस्वीर लगाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किचन में किस देवी-देवता की तस्वीर लगानी चाहिए।
घर का माहौल हमेशा खुशनुमा बना रहता है
अक्सर देखा गया है कि रसोई घर में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर लगाते हैं तो इससे अन्न का भंडार भरा रहता है। इसके साथ ही, कभी भी किचन में खाने की कमी नहीं होती है। वहीं वास्तु की मानें तो मां अन्नपूर्णा की तस्वीर लगाने से भोजन की पवित्रता भी बनी रहती और माता की कृपा परिवार के सदस्यों पर बनी रहती है। ऐसे में घर का माहौल हमेशा खुशनुमा बना रहता है। अगर आप किचन में मां अन्नपूर्णा की फोटो लगाते हैं तो इससे परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहता है।
भोजन बनाते समय मन एकदम शांत बना रहता है
अगर वास्तु के नियमों की बात करें तो किचन में अन्नपूर्णा मां की तस्वीर लगाई जाए तो इससे घर में कभी भी धन-दौलत की कमी नहीं होती है। कहते है कि रसोई घर में माता की तस्वीर लगाने से भोजन बनाते समय मन एकदम शांत बना रहता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस एक तस्वीर को किचन में लगाने से व्यक्ति के घर में बरकत आनी शुरू हो सकती है
शुभ फल की प्राप्ति होती है, दिखते हैं चमतकार
वास्तु की मानें तो मां अन्नपूर्णा की फोओ को रसोई घर में उत्तर या पूर्व दिशा में ही लगाएं । कहा जाता है कि किचन में तस्वीर इस प्रकार लगी होनी चाहिए कि जब आप भोजन पका रहे हों तो मां अन्नपूर्णा का मुख आपके सामने हो। इसे साथ ही, सात्विक भोजन का भोग माता को भी लगाना चाहिए।
इस प्रकार मां अन्नपूर्णा की तस्वीर लगाने से बहुत शुभ फल की प्राप्ति होती है और उनका विशेष आशीर्वाद घर के सदस्यों पर बना रहता है। अपने घर के किचन में आप मां अन्नपूर्णा के साथ-साथ फल और अन्न की तस्वीर भी लगा सकते हैं। इन्हें किचन में लगाने से घर में हमेशा अन्न का भंडार भरा रहता है।
नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।