Verge TS Pro Electric Motorcycle: स्टाइलिश लुक और एडवांस फीचर्स से लैस है ये बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

Verge Electric Motorcycle: फिनलैंड की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने Verge Motorcycles की TS Pro मोटरसाइकिल बनी है। इसका पेंट फॉर्मूला 1 रेसकार्स की याद दिलाता है। आपको बता दें इसे Mika Hakkinen ने 1998 और 1999 में जीता था। चलिए आपको इससे जुड़ी खास बाते बताते हैं।

Verge Electric Motorcycle: नई दिल्ली. फिनलैंड की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने Verge Motorcycles की सबसे स्टाइलिश मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। हम आपको बता दें, ये मोटरसाइकिल एक लिमिटेड एडिशन है, जिसकी केवल 100 यूनिट्स ही कंपनी सेल करेगी। स्टाइलिश लुक और एडवांस फीचर्स से लैस ये दमदार मोटरसाइकिल की कीमत 71.48 लाख रुपये है। इसका मोटर काफी पावरफुल है।

आप लोग इसकी कीमत से ही इसका अंदाजा लगा सकते हैं। इस बाइक पर आपको मिका का साइन भी देखने को मिलेगा। वहीं Verge ने फिनलैंड के दो बार के फॉर्मूला वन (F1) विजेता Mika Hakkinen के साथ हाथ मिलाया है। चलिए आपको इस बाइक से जुड़े खास डिटेल्स बताते हैं।

क्या कुछ खास है इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में ?

आपको बता दें, ये मोटरसाइकिल Verge की TS Pro मोटरसाइकिल पर बनी है। इसका पेंट फॉर्मूला 1 रेसकार्स की याद दिलाता है। जिसे Mika Hakkinen ने 1998 और 1999 में जीता था। इस बाइक का लुक ही इतना शानदार है कि आप देखते रह जाएगें। इस बाइक के सस्पेंशन में ब्लैक पेंट फिनिश भी दिया गया है और कार्बन फाइबर डिटेल्स भी इसमें है। सीट में दो अलग -अलग तरह के लैदर का इस्तेमाल किया गया है।

Verge Electric Motorcycle पावर और इंजन

Verge TS Pro मोटरसाइकिल पर बेस्ड है। तो इसके मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 20.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। जो एक बार चार्ज करने पर 350 किमी की रेंज देती है। बैटरी 25kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बाइक को चार्ज होने में 35 मिनट का समय लगता है।

Verge Electric Motorcycle स्पीड

इलेक्ट्रिक बाइक का मोटर 136.78bhp की पावर और 1000Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का कहना है कि ये 3.5 सेकेंड में ही 60 मील कि तकरीबन 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इस बाइक का वजन 245 किलोग्राम है। इसमें दो 230 मिमी गैल्फर डिस्क ब्रेक दिए गए है। बाइक के पिछले पहिए चार -पिस्टन रियर कैलिपर्स के साथ सिंगल 380 मिमी गैल्फर डिस्क मिलता है।

सस्ती EV कारें ला रहा Tesla, जारी किया नया टीज़र

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button