सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ Vida VX2 Scooter लॉन्च, बजट फ्रेंडली स्कूटर की एक जुलाई को एंट्री, Bajaj और Ola को देगा सीधी टक्कर
Vida VX2 Scooter : हीरो मोटोकॉर्प की Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 जुलाई को सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ लॉन्च होगी। इस BaaS मॉडल के तहत ग्राहक बैटरी किराए पर ले सकेंगे। कम कीमत और आकर्षक फीचर्स के साथ यह स्कूटर Bajaj Chetak और Ola S1 Air को सीधी टक्कर देगा।

Vida VX2 Scooter : उज्जवल प्रदेश डेस्क. हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक सब-ब्रांड Vida अब नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 बाजार में उतारने जा रही है। कंपनी इसे 1 जुलाई 2025 को लॉन्च करेगी। खास बात यह है कि Vida VX2 सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ आएगा, जिससे खरीदना और इस्तेमाल करना पहले से सस्ता और सुविधाजनक हो जाएगा।
Vida VX2 स्कूटर लॉन्च को तैयार
हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक ब्रांड Vida लगातार नए इनोवेशन के जरिए बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। अब कंपनी Vida VX2 नाम का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। Vida VX2 सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ लॉन्च होगा, जो ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
क्या है बैटरी-as-a-service (BaaS) मॉडल
Vida VX2 को बैटरी-as-a-service यानी BaaS मॉडल पर लाया जा रहा है। इस मॉडल के तहत ग्राहक स्कूटर की बैटरी खरीदने की बजाय किराए पर ले सकेंगे। इससे स्कूटर की शुरुआती कीमत काफी कम हो जाएगी। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग सब्सक्रिप्शन प्लान चुन सकते हैं।
यह मॉडल पेट्रोल भरवाने की तरह काम करेगा। यानी जितनी बैटरी की जरूरत है, उतनी इस्तेमाल करिए और उतना ही भुगतान करिए। इससे ग्राहकों को ज्यादा लचीलापन मिलेगा और बजट के अनुसार स्कूटर का उपयोग आसान हो जाएगा।
Vida VX2 का डिजाइन और फीचर्स
- Vida VX2 असल में Vida Z कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जिसे पहली बार EICMA शो में दिखाया गया था। यह Vida V2 का एक टोंड-डाउन वर्जन होगा। इसे बजट फ्रेंडली ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
- इस स्कूटर में स्टाइलिश और बोल्ड कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें छोटा लेकिन असरदार बैटरी पैक होगा। डिजाइन काफी सिंपल और क्लीन होगा, जो युवाओं को पसंद आ सकता है।
- इसके अलावा इसमें एक मिनी TFT डिस्प्ले भी दिया जाएगा। Vida VX2 कंपनी की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर मानी जा रही है।
बुकिंग और डिलीवरी
Vida VX2 स्कूटर की बुकिंग्स और डिलीवरी लॉन्च के साथ ही शुरू हो सकती हैं। कंपनी ने संकेत दिए हैं कि स्कूटर लॉन्च होते ही कई शहरों में उपलब्ध करा दी जाएगी।
इससे ग्राहकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उम्मीद है कि लॉन्च के पहले हफ्ते से ही स्कूटर बाजार में दिखने लगेगा।
किससे होगा मुकाबला
Vida VX2 का सीधा मुकाबला बजाज चेतक 3001, ओला S1 Air, एथर 450S और TVS iQube के अफॉर्डेबल वर्जन से होगा।
इन सभी स्कूटर्स की बाजार में अच्छी पकड़ है। लेकिन Vida VX2 का सब्सक्रिप्शन प्लान इसे बाकी स्कूटर्स से अलग बनाएगा। ग्राहक कम कीमत में स्कूटर खरीद सकेंगे और बैटरी का खर्च धीरे-धीरे कर सकेंगे।
सब्सक्रिप्शन प्लान में क्या खास होगा
हीरो मोटोकॉर्प Vida VX2 के साथ सब्सक्रिप्शन प्लान्स की जानकारी 1 जुलाई को लॉन्च इवेंट में साझा करेगी। माना जा रहा है कि कंपनी अलग-अलग उपयोग के लिए अलग-अलग प्लान पेश करेगी।
संभावित प्लान्स में डेली कम्यूटर के लिए बेसिक प्लान, वीकेंड यूजर्स के लिए लाइट प्लान और हाई माइलेंज राइडर्स के लिए अनलिमिटेड प्लान आ सकते हैं। इससे ग्राहक अपने उपयोग के हिसाब से प्लान चुन सकेंगे और खर्च भी काबू में रख पाएंगे।
Vida VX2 क्यों हो सकता है गेमचेंजर
- Vida VX2 अपने सब्सक्रिप्शन मॉडल के कारण इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में बड़ा बदलाव ला सकता है।
- अब तक अधिकतर कंपनियां बैटरी को स्कूटर में स्थायी तौर पर देती रही हैं। लेकिन Vida VX2 के साथ ग्राहक के पास विकल्प होगा कि वह बैटरी को किराए पर लेकर स्कूटर सस्ती कीमत में खरीद ले।
- इससे स्कूटर की शुरुआती कीमत काफी कम हो जाएगी और इलेक्ट्रिक स्कूटर को बड़े पैमाने पर अपनाने में मदद मिलेगी।