वियतनाम की कंपनी Vinfast Electric Car सेगमेंट में मचाएगी धमाल

Vinfast Electric Car : वियतनाम की कंपनी विनफास्ट (Vinfast) ने हाल में संपन्न हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) में अपनी वीएफ 7 (VF 7) और वीएफ 6 (VF 6) जैसी धांसू इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EV) को पेश करने के साथ ही काफी सारे प्रोडक्ट को शोकेस किया।

Vinfast Electric Car : उज्जवल प्रदेश डेस्क,नई दिल्ली. भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक और नई कार कंपनी की एंट्री हो गई है और इसका नाम है विनफास्ट (Vinfast ) । वियतनाम की कंपनी विनफास्ट (Vinfast) ने हाल में संपन्न हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) में अपनी वीएफ 7 (VF 7) और वीएफ 6 (VF 6) जैसी धांसू इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EV) को पेश करने के साथ ही काफी सारे प्रोडक्ट को शोकेस किया।

पूरी रेंज शोकेस की Vinfast ने

Vinfast V9

विनफास्ट (Vinfast) ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) में अपनी पूरी रेंज शोकेस की जिनमें वीएफ 3 (VF 3), वीएफ ई 34 (VF E 34), वीएफ 8 (VF 8), वीएफ 9 एसयूवी (VF 9 SUV)के साथ ही इवो 200 (Evo 200), क्लारा (Clara), फेलिज (Feliz), वेंटो (Vento), थियोन इलेक्ट्रिक स्कूटर, ड्रगनफ्लाई इलेक्ट्रिक बाइक और वीएफ वाइल्ड पिकअप ट्रक कॉन्सेप्ट शामिल थीं। लेकिन सबसे खास आकर्षण वीएफ 7 और वीएफ 6 रहे, क्योंकि इन्हें खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए डिजाइन किया गया है।

तमिलनाडु में लगाया मैन्फुफैक्चरिंग प्लांट

विनफास्ट ने तमिलनाडु में एक मैन्फुफैक्चरिंग प्लांट भी स्थापित किया है, जिससे भारत में ही इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन होगा। विनफास्ट इंडिया के डिप्टी सीईओ, सेल्स एंड मार्केटिंग अश्विन अशोक पाटिल का कहना है कि वीएफ 7 और वीएफ 6 की बिक्री 2025 की दूसरी छमाही में शुरू होगी। कंपनी देश के सभी प्रमुख शहरों में डीलरशिप नेटवर्क स्थापित कर रही है। ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कार खरीदने का विकल्प मिलेगा। विनफास्ट के लिए भारत एक बड़ा बाजार है।

पॉवरफुल SUV है VF 7

 

विनफास्ट की वीएफ 7 और वीएफ 6 को टॉप नोच कंफर्ट और सेफ्टी के लिए डिजाइन किया गया है। ये कारें मॉडर्न टेक्नॉलजी और शानदार डिजाइन का बेहतरीन मिश्रण हैं। विनफास्ट वीएफ 7 एक पावरफुल एसयूवी है, जिसे एयरोस्पेस डिजाइन फिलॉसफी पर बनाया गया है। वहीं, वीएफ 6 को द डुअलिटी इन नेचर फिलॉसफी पर डिजाइन किया गया है।

हमारी प्रीमियम एसयूवी वीएफ 7 और वीएफ 6 गेम चेंजर हैं: सीईओ फाम सान चौ

विनफास्ट एशिया के सीईओ फाम सान चौ का कहना है कि हाल में संपन्न हुए भारत मोबिलिटी शो-2025 में हमारी उपस्थिति एक बड़ा कदम था, क्योंकि हमने पहली बार यहां अपने इंडिया बेस्ड प्रोडक्ट्स को शोकेस किया। हमारा मानना है कि हमारी प्रीमियम एसयूवी वीएफ 7 और वीएफ 6 गेम चेंजर हैं, जो भारत में ईवी को अपनाने की दिशा में तेजी लाएंगी। हम एक्सपो में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशन के अपने व्यापक पोर्टफोलियो को प्रदर्शित करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

टाटा-महिंद्रा से लेकर हुंडई-एमजी तक के लिए चुनौती

विनफास्ट ने मौजूदा समय में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी दो ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी वीएफ 7 और वीएफ 6 का अनावरण कर अपना इरादा बता दिया है कि वह भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी पहचान बनाने आई है। वियतनाम की सबसे बड़ी कार कंपनी विनफास्ट ने भारतीय बाजार में जबरदस्त एंट्री मारी है और आने वाले समय में वह टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा से लेकर हुंडई मोटर और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियों के सामने बड़ी चुनौती पेश करने वाली है।

जून के बाद शुरू होगी बिक्री

आपको बता दें कि विनफास्ट के ये प्रोडक्ट फिलहाल अनवील ही हुए हैं और इस साल की दूसरी छमाही से इन वाहनों की बिक्री शुरू होगी। विनफास्ट भारतीय बाजार में हाई क्वॉलिटी वाले आधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन लाने के लिए प्रतिबद्ध है। वीएफ 7 और वीएफ 6 भारत में लॉन्च होने वाले विनफास्ट के पहले मॉडल हैं। खास बात यह है कि इन दोनों कारों का राइट-हैंड ड्राइव वर्जन सबसे पहले भारत में ही लॉन्च किया जा रहा है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button