Viral News: लड़की खूबसूरत दिखने के पार्लर गई थी पार्लर, घर आकर देखा चेहरा तो रह गई दंग…

Viral News: आज के समय में हर कोई चाहता है कि जब वो अपने दोस्तों-यारों के बीच बैठे, तो सबसे खूबसूरत दिखे। खासतौर पर अगर हम किसी ट्रिप पर जाने वाले हैं, जहां ढेर सारी पिक्चर्स क्लिक होनी है।

Viral News: आज के समय में हर कोई चाहता है कि जब वो अपने दोस्तों-यारों के बीच बैठे, तो सबसे खूबसूरत दिखे। खासतौर पर अगर हम किसी ट्रिप पर जाने वाले हैं, जहां ढेर सारी पिक्चर्स क्लिक होनी है, फिर तो सुंदर दिखना बनता ही है। एक लड़की ने कुछ ऐसी ही ख्वाहिश की थी, लेकिन वो गलत पड़ गई। जब वह पार्लर से लौटी तो उसका चेहरा सुंदर दिखने के बजाय बेहद भयानक हो गया।

महिला ट्रिप पर जाने से पहले खूबसूरत बनने के लिए सैलून गई थी, लेकिन जब वो घर लौटी तो उसके चेहरे पर एक नहीं चार-चार आईब्रोज मौजूद थीं। यह दुर्घटना थाईलैंड की रहने वाली निपाप्रॉन मीकिंग के साथ हुई थी। उसे अपनी शक्ल देखकर समझ ही नहीं आया कि वो इसे कैसे ठीक करेगी।

Viral News: बेटी नहीं कर पा रही थी टॉप, टॉपर को ही महिला ने दे दिया जहर, सभी हो हैरान

Viral News: खतरनाक शार्कों के बीच 11 दिन तक जिंदा रहा शख्स, छोटे से फ्रीजर ने बचा ली जान…

बहुत ही अजीब सी लगने लगी

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक निपाप्रॉन मीकिंग सैलून गई थी, ताकि वो दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाने से पहले सुंदर दिखाई दे। जब वो पार्लर से लौटी तो उसका कॉन्फिडेंस जा चुका था, क्योंकि उसके माथे पर दो के बजाय चार-चार आईब्रोज दिखाई दे रही थीं। रेयॉन्ग प्रोविंस की रहने वाली मीकिंग ने अपने इस ट्रीटमेंट के लिए £35 यानि 3200 रुपये से ज्यादा खर्च किए थे, लेकिन रिजल्ट के तौर पर जो दिखा, वो भयानक था।

ऐसे सुधारी गलती

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मीकिंग की ये हालत करने के बाद सैलून भी बंद हो गया और उसके मालिक का पता ही नहीं चला। ऐसे में उसने एक टैटू आर्टिस्ट की मदद से इसे ठीक किया। कॉस्मेटिक टैटू आर्टिस्ट Pattawee Phumkasem ने 3 महीने के अंदर मीकिंग के पुराने आईब्रो टैटू को हटाया और इसके बाद नई आईब्रो बनाई। इससे पहले मीकिंग 3 टैटू आर्टिस्ट्स के पास जा चुकी थीं, जिन्होंने उन्हें मना कर दिया था। वहीं Pattawee Phumkasem ने मुफ्त में उनका ये काम किया।

Viral News: पत्नी का ऐसा खौफ कि 100 फीट ऊंचे पेड़ पर ही खाना-पीना-सोना…

Viral News: आशिकी ऐसी कि हो जाओगे दंग… प्रेमिका हुई फेल तो लगा दी पूरे स्कूल में आग

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button