Viral Video: जीजा-साली का डांस देख बोले लोग, दिल खुश हो गया, देखें वीडियो

Jija Saali Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर रोज़ कई वीडियो वायरल हो जाते है। देश में जब भी शादियों का सीजन होता है तब जीजा-साली के बीच भी खूब मस्ती चलती है, नाचे-गाने होते हैं. अब तो सोशल मीडिया का जमाना है, तो उससे जुड़े वीडियोज भी देखने को मिल जाते हैं.

Jija Saali Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर रोज़ कई वीडियो वायरल हो जाते है। देश में जब भी शादियों का सीजन होता है तब जीजा-साली के बीच भी खूब मस्ती चलती है, नाचे-गाने होते हैं. अब तो सोशल मीडिया का जमाना है, तो उससे जुड़े वीडियोज भी देखने को मिल जाते हैं. फिलहाल जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें जीजा-साली का धमाकेदार डांस देखने को मिल रहा है.

शादियों के सीजन में तरह-तरह के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी बारातियों के डांस वीडियोज, तो कभी दूल्हा-दुल्हन के धूम-धड़ाके और डांस वाले वीडियोज. वैसे आजकल जीजा-साली के डांस वीडियोज भी खूब देखने को मिल रहे हैं. शादियों में इसका भी एक अलग ही क्रेज है. वैसे आपने देखा होगा कि जिन्हें डांस करना आता है, गाने बजते ही उनका डांस अपने आप निकलने लगता है, लेकिन जिन्हें नहीं आता, वो भी जैसे-तैसे थिरकने की कोशिश करते हैं. आजकल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिसमें जीजा और साली डांस करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjali (@aries.by.anjali.rajput)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि हल्दी का प्रोग्राम है, जिसमें नाच-गाना भी चल रहा है. इस दौरान कई लोग वहां मौजूद हैं, जिसमें अधिकतर महिलाएं ही हैं, लेकिन उन सबके बीच माहौल बनाने का काम किया जीजा-साली ने. उन्होंने जीजा-साली वाले एक गाने पर ऐसा डांस किया कि देखने वाले बस देखते ही रह गए. इस वीडियो में साली तो एकदम धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है, लेकिन जीजाजी शायद नौसिखिए हैं. उन्हें सही से डांस करना आता नहीं है, लेकिन फिर भी कोशिश अच्छी की है. उनके डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया है.

ALSO READ

इस मजेदार डांस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर aries.by.anjali.rajput नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5 लाख 80 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 30 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

कोई कह रहा है कि ये डांस देखकर तो दिल खुश हो गया, तो कोई कह रहा है कि ‘कुछ भी कहो, जीजा ने वाइब मैच कर ली’. इसी तरह एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘इतना डांस मुझे आ जाए तो मैं भी अपनी साली के साथ फोटो खिंचवा लूं’. ऐसे ही कुछ और यूजर्स भी उनके डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ यूजर्स जीजा को डांस सीखने की भी सलाह दे रहे हैं.

https://www.ujjwalpradesh.com/state/madhya-pradesh/bhopal/da-hike-news-employees-january-42-dearness/

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button