Viral Video: लड़की लुंगी पहन निकली लंदन की सड़कों पर, देखें वायरल वीडियो
Latest Viral Video: आजकल लंदन की सड़कों पर देशी अंदाज में तमिल लड़की का लुंगी पहनकर घूमने-फिरने का वीडियो वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को हाथो-हाथ ले रहे हैं। इस कारण सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Latest Viral Video: जब लोग देश के बाहर जाते है तो उनका खान-पान से लेकर पहनावे में सभी तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं, लेकिन जब किसी भारतीय को अपने देशी अंदाज में विदेशी धरती पर घूमते-फिरते पाया जाता है, तो लोगों में अपने देश के रहन-सहन, खान-पान और पहनावे पर नाज़ होने लगता है।
इसी तरह का नाज़ इन दिनों लंदन की सड़कों और ग्रोसरी स्टोर पर एक लड़की के वायरल वीडियो को देखकर हो रहा है। इस वीडियो में एक भारतीय मूल की लड़की को लुंगी पहने देख सकते हैं।
View this post on Instagram
लोग देख रहे थे छुप-छुप कर मुड़-मुड़ कर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। इस वायरल वीडियो गर्ल का नाम वलेरी है। वो अपनी एक दूसरी वीडियो में कहती हुई पाई जाती हैं कि वो तमिलनाडू से हैं। वो जब सड़कों और ग्रोसरी स्टोर (सामान खरीदने की जगह) में लुंगी पहनकर जाती हैं, तो कोई छुप-छुप-कर तो कोई मुड़-मुड़ कर उन्हें देखता है।
View this post on Instagram
यही बात इस वीडियो को खास बनाती है और उन तमाम भारतियों को इस वीडियो से जोड़ती है जो लुंगी पहनने का शौक रखते हैं। क्योंकि दक्षिण भारत के अनेक राज्यों में लुंगी का जबरदस्त क्रेज है। साउथ की फिल्मों में भी आपने बड़े-बड़े स्टार्स और लोगों को लुंगी पहने देखा होगा।
नीली चेक लुंगी में दिखा किलर लुक
यह क्लिप वलेरीडानिया (@valerydaania) नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की गई है। ये एक भारतीय तमिल हैं जो कई सालों से लंदन में रह रही हैं। वलेरी को नीले रंग की चेक लुंगी और प्लेन टी शर्ट पहने हुए देखा जा सकता है। वो आत्मविश्वास के साथ लंदन की सड़कों पर अपने पहनावे को पहनकर घूमती हुई देखीं जाती हैं।
Also Read: Delhi Fire: दिल्ली अग्निकांड में 7 नवजातों समेत 10 की मौत
चमचमाता चश्मा उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा होता है। इस खूबसूरती की तारीफ में एक बुजुर्ग महिला कहती हुई पाई जाती हैं कि उन्हें उसकी ड्रेस बहुत पसंद आई है। वलेरी जिधर भी जाती हैं उधर लोग उन्हें कनखियों से देख रहे होते हैं और इस रिएक्शन को कैमरा में कैद कर लिया जाता है। यही रिएक्शन इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है।
Also Read: मुंह में बिजली के तार डाल चैक कराया बॉडी का करंट, देखें वायरल वीडियो
एक मिलियन लोगों ने देखी वीडियो
आपको बता दें इस कॉपी को लिखे जाने तक इस वीडियो को एक मिलियन बार देखा जा चुका है। वीडियो के अपलोड होते ही यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया था। अब लोग इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर विज़िट कर रहे हैं और इनके अकाउंट की अन्य वीडियो भी देख रहे हैं। इसके बाद से इनकी फॉलोवर की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है।
https://www.ujjwalpradesh.com/state/madhya-pradesh/mp-weather-temperatures-in-bhopal-cross-44-degrees/