Viral Video: गोरिल्ला ने की फ्लर्ट की कोशिश, पार्टनर ने बीच जंगल में कर दी कुटाई

Viral Video: महिला टूरिस्ट के बाल पकड़ रहा था गोरिल्ला, तभी मादा गोरिल्ला ने थप्पड़ मारकर उसे घसीट लिया। यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो सिर्फ हंसी ही नहीं, बल्कि दिल को भी छू जाते हैं। ऐसा ही एक अनोखा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला टूरिस्ट, दो गोरिल्ला और असली ‘पार्टनर वाला गुस्सा’ एक साथ नज़र आता है।

वीडियो में एक नर गोरिल्ला महिला पर्यटक के बालों को पकड़कर जैसे ही ज़्यादा फ्रेंडली होने लगता है, तभी अचानक उसकी जोड़ीदार मादा गोरिल्ला सामने आती है और सरेआम उसे एक ज़ोरदार थप्पड़ रसीद कर देती है। ये पूरा दृश्य इतना अप्रत्याशित और मज़ेदार है कि इंटरनेट पर लोग हंसी रोक नहीं पा रहे।

महिला टूरिस्ट के गोरिल्ला ने खींचे बाल

युगांडा के जंगलों से एक मजेदार और हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो की शुरुआत होती है टूरिस्ट महिलाओं के एक समूह से, जो जंगल में गाइड के साथ बैठा होता है।

तभी एक नर गोरिल्ला धीरे-धीरे आता है और एक महिला के बाल पकड़ लेता है। महिला चौंकती है, लेकिन उससे पहले ही होती है एक जबरदस्त एंट्री मादा गोरिल्ला की! वह गुस्से में ज़मीन पर लुढ़कती हुई वहां पहुंचती है और बिना कोई वक्त गंवाए नर गोरिल्ला को सरेआम जोरदार थप्पड़ जड़ देती है।

यहां देखें Viral Video

मादा गोरिल्ला ने पति को जड़ दिया थप्पड़

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गोरिल्ला कपल का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया है। वीडियो में एक नर गोरिल्ला महिला टूरिस्ट के बाल पकड़ता नजर आता है। तभी वहां आती है उसकी जोड़ीदार मादा गोरिल्ला, जो ना सिर्फ उसे ज़ोरदार थप्पड़ मारती है, बल्कि खींचते हुए उसे वहां से दूर ले जाती है जैसे गुस्से में पूछ रही हो, “तू आया किससे बात करने था?”

इस मजेदार पल को वहां मौजूद टूरिस्ट्स ने न सिर्फ देखा, बल्कि जोर-जोर से हंसते भी नजर आए। इस रोमांचक और हास्य से भरे वीडियो को @mountain_gorillas_ नाम के इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया है, जो युगांडा की माउंटेन गोरिल्ला कम्युनिटी से जुड़ा है।

देखते ही देखते वीडियो को 1 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, और कमेंट सेक्शन में लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं

बीवी से पंगा नहीं लेना चाहिए!”

“ये तो जंगल में भी शादीशुदा सच्चाई है!”

कुल मिलाकर, यह वीडियो न सिर्फ वन्य जीवन का रोमांच दिखाता है, बल्कि रिश्तों की “अघोषित हकीकत” को भी बड़े मजेदार अंदाज़ में सामने लाता है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button