Viral Video: चलते स्कूटर पर लैपटॉप से Zoom Call अटेंड करता दिखा शख्स
Viral Video: ये शख्स स्कूटर चलाते वक्त लैपटॉप पर जूम कॉल अटेंड कर रहा था. इसका वीडियो भी सामने आया है. जिसे लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. शख्स हेलमेट लगाकर स्कूटर चला रहा था. उसने अपनी टांगों पर लैपटॉप रखा और जूम कॉल अटेंड करने लगा.
Viral Video: बेंगलुरु को लेकर अक्सर ये खबरें आती हैं कि यहां ट्रैफिक की हालत बहुत खराब है. ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. खबर ये भी आती हैं कि लोगों पर काम का कितना अधिक प्रेशर है. इन सबके बीच लोग कई बार वो गलतियां भी कर बैठते हैं, जो उनके लिए जानलेवा भी हो सकती हैं. जैसा कि इस शख्स के साथ हुआ. वो स्कूटर चलाते वक्त लैपटॉप पर जूम कॉल अटेंड कर रहा था. इसका वीडियो भी सामने आया है. जिसे लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यहाँ देखे Viral Video
Bengaluru is not for beginners 😂
(🎥: @nikil_89) pic.twitter.com/mgtchMDryW
— Peak Bengaluru (@peakbengaluru) March 23, 2024
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स हेलमेट लगाकर स्कूटर चला रहा है. स्कूटर की स्पीड भी तेज है. उसने अपनी टांगों पर लैपटॉप रखा हुआ है और वो जूम कॉल अटेंड कर रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @peakbengaluru नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, ‘बेंगलुरु बिगेनर्स के लिए नहीं है.’ इस वीडियो को 23 मार्च को शेयर किया गया था. तब से अभी तक इसे 1.13 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग इसे खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. साथ ही कमेंट करते हुए वीडियो को लेकर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं. (Viral Video)
एक यूजर ने लिखा, ‘भाई किसी आईटी कंपनी में काम करता होगा क्योंकि हो सकता है कि उसे हर हफ्ते 70 घंटे काम करने पर भी वक्त की कमी हो रही हो.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘जब आप खुद बाइक पर हों तो किसी का बाइक पर इस तरह वीडियो बनाना वास्तव में एक बेवकूफी भरा विचार है.’ तीसरे यूजर का कहना है, ‘जब आपको पैकेज चलाने और घर वापस जाने के बीच खुद को संतुलित करना होता है.’ वहीं चौथा यूजर लिखता है, ‘ट्रैफिक की स्थिति के बारे में बताते हुए वो अपनी शिफ्ट पूरी कर सकता है.’