Viral Video: एनाकोंडा की पूंछ पकड़ते ही कांप उठा तालाब! मछुआरे ने देखा जो, दहल गया दिल

Viral Video: मछुआरे ने जैसे ही पानी में एनाकोंडा की पूंछ पकड़ी, तालाब में मच गया हड़कंप। डर और हैरानी से भरा ये वीडियो देख हर कोई रह गया सन्न, दिल दहला देने वाला नज़ारा।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. सोशल मीडिया पर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है लेकिन आज हम आपके लिए एक खतरनाक वीडियो लेकर आए है जिसे देखकर शायद आपको यकीन भी न हो क्योंकि इस वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप दंग रह जाएंगे क्योंकि इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मधुआरे ने गलती से एनाकोंडा की पूंछ पकड़ जिससे पूरी नदी के पानी में कंपन होने लगा।

वैसे तो अमेजन के जंगलों में विशाल एनाकोंडा के वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं। एनाकोंडा को देखने के बाद किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक सकती है। अब एक मछुआरे को नदी में एक विशाल एनाकोंडा नजर आया। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो आपकी धड़कनों को तेज कर सकता है। इस वीडियो में आपको काले रंग का खतरनाक एनाकोंडा पानी में लहराता देखने को मिलेगा, जो अपनी जान छुड़ाकर भागता दिख रहा है।

देखें खतरनाक एनाकोंडा का वीडियो

इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि नाव में खड़ा मछुआरा कैसे अपनी नाव से इस एनाकोंडा का पीछा कर रहा है। वहीं, एनाकोंडा नाव से तेज आगे-आगे लहराता हुआ पानी में दौड़ रहा है। वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो फिशरमैन ने एनाकोंडा की पूंछ को कसकर पकड़ा हुआ है और एनाकोंडा भागने की पूरजोर कोशिश कर रहा है।

एनाकोंडा अपनी पूरी ताकत लगाता है और फिर फिशरमैन भी उसे छोड़ देता है। मछुआरे के जाल से छूट जाने के बाद एनाकोंडा तेजी से नदी किनारे पेड़ों के पास चला जाता है। यह वीडियो देखने में जितना सरल लग रहा है, असल में यह मोमेंट धड़कनों को तेज करने वाला है।

लोगों का एनाकोंडा देख छूटा पसीना

इस वीडियो को देख कई लोगों का तो पसीना छूट गया है। इस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘सही है छोड़ दिया, नहीं तो आज बचते नहीं’। दूसरा यूजर लिखता है, ‘इंसानों ने नेचुरल क्रिएचर का जीना दुश्वार कर रखा है’।

तीसरे ने लिखा है, ‘यह कैसा एनाकोंडा है, जो मछली की तरह लग रहा है’। चौथे यूजर ने लिखा है, ‘मैं तो वीडियो देखकर ही डर गया, सामने होता तो पता नहीं क्या होता’। बता दें, @TerrifyingNature एक्स हैंडल पर इस वीडियो को 11 मार्च 2023 को शेयर किया गया था। इस पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button