Swift से आगे निकली Maruti WagonR
Maruti WagonR: बीते दिसंबर 2024 की टॉप 10 हैचबैक कारों में पहले स्थान पर मारुति सुजुकी वैगनआर रही। इसके बाद मारुति की ही स्विफ्ट, बलेनो, ऑल्टो रही।

Maruti WagonR: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. बीते दिसंबर 2024 की टॉप 10 हैचबैक कारों में पहले स्थान पर मारुति सुजुकी वैगनआर रही। इसके बाद मारुति की ही स्विफ्ट, बलेनो, ऑल्टो रही। बाकी टॉप 10 में टाटा टियागो, हुंडई ग्रैंड आई10 नियॉस, टोयोटा ग्लैंजा, हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज और मारुति सुजुकी इग्निस रही।
ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है हैचबैक
छोटी और किफायती फैमिली कार खरीदने वालों की पहली कार अब भी हैचबैक ही होती हैं भले ही भारत में हैचबैक कारों की बिक्री भले एसयूवी के मुकाबले घटी हैं, लेकिन ग्राहकों के बीच इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी का दबदबा है। टॉप 10 हैचबैक कारों में मारुति सुजुकी वैगनआर की सालाना बिक्री में 101 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं, मारुति ऑल्टो के10 की बिक्री 196 पर्सेंट बढ़ गई।
स्विफ्ट, बलेनो, ऑल्टो और इग्निस को पछाड़ा वैगनआर ने
टाटा टियागो और मारुति सुजुकी इग्निस की बिक्री भी दिसंबर 2023 के मुकाबले दिसंबर 2024 में बढ़ी है। बाद बाकी सारी गाड़ियों की सेल में सालाना रूप से तेजी देखने को मिल रही है। बीते दिसंबर के ही आंकड़े देखें तो मारुति सुजुकी वैगनआर ने स्विफ्ट, बलेनो, ऑल्टो और इग्निस के साथ ही टियागो, ग्रैंड आई10, ग्लैंजा, आई20 और अल्ट्रोज जैसी एंट्री लेवल, बजट और प्रीमियम हैचबैक कारों को पछाड़ दिया। टाटा टियागो: टाटा मोटर्स की एंट्री लेवल कार टियागो के पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक मॉडल मिलाकर बीते दिसंबर में कुल 5006 यूनिट बिकी है।
4489 यूनिट बिकी ग्रैंड आई10 नियॉस
- हुंडई ग्रैंड आई10 नियॉस: हुंडई मोटर की एंट्री लेवल हैचबैक ग्रैंड आई10 नियॉस की कुल 4489 यूनिट बीते दिसंबर में बिकी है।
- टाटा अल्ट्रोज: टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज की 1866 यूनिट बीते दिसंबर में बिकी हैं।
- मारुति सुजुकी इग्निस: मारुति सुजुकी इग्निस की बीते दिसंबर महीने में 749 यूनिट बिकी है।
- टोयोटा ग्लैंजा: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की प्रीमियम हैचबैक ग्लैंजा की बीते दिसंबर में 3487 यूनिट बिकी है।
- हुंडई आई20: हुंडई मोटर की प्रीमियम हैचबैक आई20 की बीते महीने 3453 यूनिट बिकी है।
दिसंबर में 10,421 स्विफ्ट बिकी
- मारुति सुजुकी स्विफ्ट: मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट की बीते दिसंबर में 10,421 यूनिट बिकी है।
- मारुति सुजुकी बलेनो: मारुति सुजुकी की प्रीमियम और फीचर लोडेड एसयूवी बलेनो की 9112 यूनिट बीते महीने बिकी है।
- मारुति सुजुकी ऑल्टो के10: मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 की बीते दिसंबर में 7410 यूनिट बिकी है।