‘Welcome To The Jungle’ की शूटिंग पर टेरर अटैक के चलते ब्रेक, अब मानसून के बाद होगी शुरू
Welcome To The Jungle: वेलकम टू द जंगल, अक्षय कुमार की फिल्म, पहलगाम में आतंकी हमले के कारण शूटिंग रोक दी गई है। टीम मानसून के बाद किसी नए स्थान पर शूटिंग करने का विचार कर रही है।

Welcome To The Jungle: उज्जवल प्रदेश डेस्क, मुंबई। फिल्म के निर्माता और टीम ने सुरक्षा कारणों से पाहलगाम में शूटिंग करने से इनकार कर दिया है। अब प्लान यह है कि मानसून के बाद शूटिंग किसी नई और सुरक्षित लोकेशन पर फिर से शुरू की जाएगी।
एक सूत्र ने बताया, ‘Welcome To The Jungle’ की करीब 70% शूटिंग पूरी हो चुकी है। बची हुई 30% शूटिंग कश्मीर में होनी थी, लेकिन पाहलगाम में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हमले की वजह से यह शेड्यूल टालना पड़ा। इस शेड्यूल में हेलिकॉप्टर्स, 250 से ज्यादा घोड़े, घुड़सवार और 1200 जूनियर आर्टिस्ट्स शामिल थे। हालांकि पूरी टीम और 34 कलाकार अब भी इस फिल्म के लिए उत्साहित हैं और जैसे ही मानसून खत्म होगा, बची हुई शूटिंग एक नई जगह पर पूरी की जाएगी।”
Welcome To The Jungle- शूटिंग देरी
फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2023 में शुरू हुई थी, लेकिन अगस्त 2024 के बाद से इसमें खास प्रगति नहीं हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ कलाकारों को अभी तक उनकी फीस नहीं मिली, जिससे शूटिंग में और भी देरी हो रही थी।
फिल्म (Welcome To The Jungle) के दो से तीन शेड्यूल बीते छह महीनों में कैंसल हो चुके हैं, जिससे कलाकारों की टीम निराश और निराश है। कलाकारों ने अपने शूटिंग शेड्यूल निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के अनुरूप तय किए थे, लेकिन लॉजिस्टिक और फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स के चलते ये आखिरी समय में रद्द किए गए।
हिट फ्रेंचाइज़ी का तीसरा पार्ट
‘Welcome To The Jungle’ सुपरहिट कॉमेडी सीरीज़ ‘Welcome’ का तीसरा भाग है। पहले दो पार्ट्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, और इस फिल्म से भी उम्मीदें काफी बड़ी हैं।
भले ही शूटिंग में अड़चनों का सामना करना पड़ा हो, लेकिन मेकर्स की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि फिल्म से जुड़ी टीम शूट को लेकर गंभीर है और अगले शेड्यूल की पूरी तैयारी कर रही है।