शादी के स्टेज पर भतीजे ने ऐसा क्या बोला कि रोने लगी बुआ, देखें Viral Video
Viral Video : शादी में विदाई से पहले का समय बहुत भावुक होता है ऐसे समय में एक भतीजे ने अपनी बुआ से ऐसा कुछ बोल दिया कि बुआ की आंखों से आंसू निकल गए।

Viral Video : उज्जवल प्रदेश डेस्क. देश में शादी का माहौल है और शादी के समय बहुत से पल ऐसे भावुक होते है कि लोगों के आंखों से आंसू रूक नहीं पाते हैं। वैसे तो शादी दूल्हा और दुल्हन दोनों के लिए खास होती है, लेकिन लड़कियों के घरवालों के लिए यह खुशी के साथ एक भावुक विदाई का पल भी होता है।
विदाई के समय जहां माता-पिता की आंखों में दर्द साफ दिखता है, वहीं इस बार वायरल हो रहे वीडियो में एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब एक भतीजा अपनी बुआ की शादी में इतना भावुक हो गया कि खुद को संभाल नहीं पाया।
देखें भतीजा ने बोला
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन फेरे लेने की तैयारी में बैठे होते हैं, तभी दुल्हन का छोटा भतीजा उनके पास आता है और अपनी भावनाओं को सभी के सामने व्यक्त कर देता है। भतीजा भारी शब्दों में अपनी बुआ से कहता है, “बुआ, आप फूफाजी के साथ जा रही हो, लेकिन जब आपको मेरी याद आए तो मुझे फोन कर देना, मैं साइकिल लेकर लेने आ जाऊंगा।”
जैसे ही भतीजे की यह बात कहीं वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुरा उठते हैं, लेकिन साथ ही उनकी आंखें नम भी हो जाती हैं। अपने भतीजे की मासूमियत पर दुल्हन भी भावुक हो जाती है और उसे गले लगाकर रोने लगती है। इस वीडियो को देखकर लोग बच्चे की मासूम भावनाओं की खूब तारीफ कर रहे हैं।
यहां देखें Viral Video
View this post on Instagram
बुआ ने भतीजे के लिए लिखी भावुक पोस्ट!
यह भावुक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर radhika.gupta108 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वायरल हो रहे वीडियो को अब तक 4.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 3 लाख 33 हजार से अधिक यूजर्स ने इसे लाइक भी किया है।
वायरल हो वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “मेरा भतीजा हमेशा मेरा पहला बच्चा रहेगा।” इस भावनात्मक वीडियो को देखकर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।
एक यूजर ने लिखा, “वाकई बुआ और भतीजे का रिश्ता बहुत खास होता है।” वहीं किसी ने कहा, “बुआ-भतीजे का प्यार देख कर मेरी आंखें भर आईं।” एक अन्य यूजर ने तो इसे मां-बेटे जैसे रिश्ते की संज्ञा देते हुए लिखा, “ये रिश्ता बिल्कुल मां-बेटे जैसा लगता है।”