पत्नी का आरोप; पति ने गंदे वीडियो बनाए और ब्लैकमेल कर पैसे मांग रहा

उज्जैन
मध्य प्रदेश में एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला उज्जैन का है। यह महिला जिले के पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची थीं। महिला ने अपनी शिकायत के संबंध में एसपी को आवेदन सौंपा है। महिला के मुताबिक उनकी शादी साल 2017 में सुनील विहोदिया नाम के एक शख्स से हुई थी।

महिला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शादी के बाद उनके पति ने मायके में आकर उनके तथा उनके परिवार के साथ मारपीट की थी। महिला के मुताबिक मेरे माता पिता को अपशब्द कहे गए थे, जिसके बाद माता-पिता ने पति के साथ जाने से मना कर दिया था।

महिला के मुताबिक, बाद में दोनों के बीच सुलह हुआ और यह तय हुआ कि वो अब गुजरात के राजकोट में रहेंगे। महिला ने कहा, 'मेरे राजकोट पहुंचने के बाद से ही पति आने में आनाकानी करने लगा और भाई को बोल दिया की तुम्हारी बहन कही भाग गई। इसके बाद उनके भाई तुरंत राजकोट पहुंचे और उनके पति को फिर से समझा-बुझा कर वहां से चले गये।  

महिला के मुताबिक भाई के जाते ही मेरे पति ने मेरे साथ वीडियो बनाये और मारपीट कर तलाक लेने के लिए बोलने लगा। महिला का आरोप है कि 3  दिनों तक उन्हें कमरे में बंद कर दिया गया। महिला का आरोप है कि उनके पति उनका आधार कार्ड, एटीएम और अन्य सामान सहित 15,000 रुपये लेकर भाग गये। महिला का कहना है कि मकान मालिक ने उन्हें वहां से निकाला था। कैद से निकलने के बाद उन्होंने पुलिस के पास जाकर अपना आवेदन दिया है।

महिला का यह भी आऱोप है उनका पति उनका वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है और जान से मारने की बात भी कह रहा है। पीड़ित महिला ने बताया, मेरे पति सुनील मेरे गंदे गंदे वीडियो बना कर मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं और पैसे की डिमांड कर रहे हैं। महिला का कहना है कि कुछ साल पहले भी उनके पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी लेकिन उस वक्त उन्हें समझा-बुझा कर मामला शांत किया गया था।

 

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button