Pandit Pradeep Mishra की कथा में भगदड़ मचने से महिलाएं-बुजुर्ग गिरे, देखें वायरल वीडियो

Pandit Pradeep Mishra: यूपी के मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मच गई, जिस कारण महिलाएं व बुजुर्ग घायल हो गए हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने एक लाख लोग पहुंचे थे।

Pandit Pradeep Mishra: उज्जवल प्रदेश, मेरठ. यूपी के मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मच गई, जिस कारण महिलाएं व बुजुर्ग घायल हो गए हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने एक लाख लोग पहुंचे थे। लगभग दोपहर एक बजे कथा शुरू हुई थी, तो लोग जल्द से जल्द अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे।

ऐसे में बाउंसर्स ने भीड़ को रोककर एक-एक कर अंदर जाने दिया, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम से मीडिया ने मामले को लेकर पूछा, तो उन्होंने कहा कि महिलाएं बैरिकेडिंग पर चढ़ रही थीं। उनमें कुछ गिर गईं, इसलिए चोटिल हो गई हैं। भगदड़ जैसा कोई मामला नहीं है।

MahaKumbh 2025 में AI से खोए हुए लोगों की तलाश होगी और भी आसान

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button