मप्र की महिलायें निराश, 2025-26 के बजट में नहीं बढ़ी Ladli Behna Yojana की राशि
Ladli Behna Yojana : मप्र सरकार ने बुधवार 12 मार्च 2025 को वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। बजट के बीच महिलाओं को उम्मीद थी कि लाड़ली बहना योजना की राशि में बढ़ोत्तरी की जाएगी। लेकिन सरकार ने बजट में लाड़लियों के लिये कोई प्रावधान नहीं रखा।

Ladli Behna Yojana : उज्जवल प्रदेश डेस्क. मप्र सरकार ने बुधवार 12 मार्च 2025 को वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। बजट के बीच महिलाओं को उम्मीद थी कि लाड़ली बहना योजना की राशि में बढ़ोत्तरी की जाएगी। लेकिन सरकार ने बजट में लाड़लियों के लिये कोई प्रावधान नहीं रखा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट(MP Budget 2025) पेश किया है। बजट पेश होने से पहले प्रदेश की महत्वाकांक्षी व लोकप्रिय योजनाओं में शामिल लाडली बहना योजना(Ladli Behna Yojana) को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे।
बजट में लाडली बहना योजना के लिए क्या ?
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023(Ladli Behna Yojana) के लिए 18,669 करोड़ रुपए का प्रावधन किया गया है। लाडली बहनों को हर महीने मिलने वाली 1250 रुपए की किस्त में कोई बदलाब नहीं होने से वे निराश दिखाई दे रही हैं।
बता दें कि पहले की ही तरह इस योजना के तहत 1250 रूपए की राशि हितग्राही महीलाओं के खातों में ट्रांसफर किये जाएंगे। हालांकि कुछ समय पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की राशि 3 हजार तक बढ़ाने की बात कही थी। फिलहाल 2025 -26 के बजट में लाडली बहनों को ये खुशी नहीं मिल पाई है।
लाडली योजना में तीन योजना जोड़ेगी सरकार
मप्र के बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि कि प्रदेश की लाडली बहना हितग्राहियों को केंद्र सरकार की तीन बड़ी योजना से जोड़ा जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना और अटल पेंशन योजना शामिल है। इससे मध्य प्रदेश की लाखों महिलाओं को बड़ा फायदा मिलेगा।
महिलाओं को उम्मीद थी कि बढ़ेगी राशि
बजट के दौरान बालाघाट जिले की चित्ररेखा राहंगडाले, जो लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी हैं, उसने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद थी कि सरकार अपने वादे के अनुसार राशि बढ़ाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अगर हमें थोड़ी और आर्थिक मदद मिलती, तो हमारे लिए जिंदगी थोड़ी आसान हो जाती.”
बजट में लाड़ली बहना योजना के लिए बड़ा प्रावधान
बजट में लाड़ली बहना योजना के लिए 18,669 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिससे 1 करोड़ 27 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी. सरकार ने इस योजना को महिला सशक्तिकरण का अहम हिस्सा बताया और कहा कि इससे लाखों परिवारों को आर्थिक संबल मिल रहा है.
क्या सरकार इस योजना में और संशोधन करेगी ?
बजट में लाड़ली बहनो की राशि न बढ़ने से कुछ महिलाओं निराशा जताई है तो वहीं कुछ ने पेंशन योजना से जुड़ने को राहत की खबर माना. अब सवाल यह है कि क्या आने वाले समय में सरकार इस योजना में और संशोधन करेगी, जिससे महिलाओं को और अधिक आर्थिक मदद मिल सके?