कलमीभाठा मोहल्ला में बनाई और बेची जा रही अवैध कच्ची महुआ शराब पर महिलाओं का फूटा गुस्सा

कोरबा

जिले के आदर्श ग्राम पंचायत तिलकेजा के कलमीभाठा मोहल्ला में बनाई और बेची जा रही अवैध कच्ची महुआ शराब पर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. पुलिस की मौजूदगी में महिलाओं ने मौके पर मिले दर्जनों जरीकेनों को इकट्ठा कर आग लगा दी. महिलाओं का आक्रोश देखकर अवैध शराब बनाने वाले भाग निकले.

जिले में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. प्रशासनिक उदासीनता के चलते आदर्श ग्राम में भी अवैध शराब बनाने और बेचने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. घर-परिवार में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए महिलाओं ने ही मोर्चा संभालते हुए पहले उरगा पुलिस को सूचित किया, फिर अवैध शराब निर्माण स्थल पर धावा बोला दिया. मौके से शराब बनाने में प्रयुक्त दर्जनों जरीकेन को इकट्ठा कर आग के हवाले कर दिया. महिलाओं का गुस्सा देखकर अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोग भी भाग निकले.

इसके साथ ही गांव की महिलाओं ने चेतावनी दी है कि गांव में अवैध शराब बनाने और बेचने नहीं दिया जाएगा, क्योंकि बड़े तो बड़े, बच्चे भी नशे के आदी होते जा रहे हैं. यही नहीं गांव वाद-विवाद, तनाव का माहौल निर्मित होते रहता है. इसके साथ ही महिलाओं ने कार्रवाई नहीं करने पर आबकारी विभाग को आड़े हाथ लिया. बता दें कि पिछले दिनों महिलाओं ने विधायक फूल सिंह राठिया को अवैध शराब के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा था.

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button