Ajab Gajab: बाइक पर बैठ भालू रास्ता कर रहा क्लियर, देखें अजब गजब वीडियो
Ajab Gajab Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में लोग बाइक पर सवार होकर स्टंटबाजी करते नजर आते हैं, लेकिन कई बार कुछ लोग ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिन्हें देखकर हंसी भी आती है और हैरानी भी होती है।
Ajab Gajab Video: सोशल मीडिया पर जानवरों से रिलेटिव वीडियो अक्सर वायरल हो जाते है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में लोग बाइक पर सवार होकर स्टंटबाजी करते नजर आते हैं, लेकिन कई बार कुछ लोग ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिन्हें देखकर हंसी भी आती है और हैरानी भी होती है।
इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही पुराना वीडियो एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक भालू मोटरसाइकिल की सवारी करते नजर आ रहा है। आपने क्या कभी किसी भालू को मोटरसाइकिल की सवारी करते हुए देखा है? अगर आपका जवाब ना है, तो यह वायरल वीडियो को देखना तो बनता है, इस वीडियो को देखकर लोग हैरान भी हैं और खूब मौज भी ले रहे हैं।
A bear riding in a motorcycle sidecar waving to people.
Just a normal day in Russia… pic.twitter.com/SjHn6J8YyG
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) May 13, 2024
चौंका देने वाले इस वीडियो में एक शख्स टिम नाम के 113 किलो के भालू को बाइक की साइडकार में बैठाकर रूस के आर्कान्जेस्क शहर की सड़कों पर घुमाता नजर आ रहा है। बता दें कि, इस वीडियो को पास से गुजर रहे एक कार ड्राइवर ने बनाया है। जानकारी के लिए बता दें कि, ये वीडियो पुराना है, जो एक बार फिर से इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है।
Also Read: Hanooman AI है पहला स्वदेशी टूल, जिसे FREE में ऐसे करें यूज
महज 15 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 14.2 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 1 लाख 68 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। बता दें कि, रूस में लोग भालुओं के साथ काफी अन्य पालतू जानवरों की तरह व्यवहार करते हैं। एक्स पर इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
Also Read: EPFO Auto Settlement: EPFO ने शादी, शिक्षा और बीमारी के लिए Auto Claim सुविधा की लॅान्च
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘मोटरसाइकिल साइडकार पर सवार एक भालू लोगों की ओर हाथ हिला रहा है। रूस में एक सामान्य दिन।’ वीडियो में भालू को मजे से हवा में हाथ हिलाते देखा जा सकता है।
Viral Video: स्वर्ग की सीढ़ी हुई सोशल मीडिया पर वायरल, देखें वीडियो