Ajab Gazab News : शादी के मंडप में बैठ लैपटॉप पर काम कर रहा था दूल्हा
Ajab Gazab News : कोलकाता. वर्क फ्रॉम होम का चलन तेजी से बढ़ा है। यह शख्स अपनी शादी के दिन मंडप में बैठे लैपटॉप पर काम कर रहा है। देखते ही देखते उसकी फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई।
Ajab Gazab News : कोलकाता. कोविड के बाद से वर्क फ्रॉम होम का चलन तेजी से बढ़ा है। कई बार तो लोग टास्क पूरा करने के लिए ऑड ऑवर्स में लॉगिन कर लेते हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल में एक शख्स ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर लोग भी हैरान रह गए।
असल में यह शख्स अपनी शादी के दिन मंडप में बैठे लैपटॉप पर काम कर रहा है। देखते ही देखते उसकी फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई। शादी की रस्मों के बीच इस व्यक्ति को लैपटॉप पर काम करते देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
पुजारियों के साथ बैठा
इस फोटो को कलकत्ता इंस्टाग्रामर्स नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। फोटो के साथ कैप्शन लिखा गया है, जब वर्क फ्रॉम होम नेक्स्ट लेवल पर पहुंच जाए। इसमें दिख रहा है कि मंडप में दूल्हा दो पुजारियों के साथ बैठा हुआ है।
दोनों पुजारी शादी से जुड़ी रस्मों को निभा रहा है। इस दौरान दूल्हा लैपटॉप बैठकर कुछ काम करता दिखाई दे रहा है। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि वह अपने ऑफिस से जुड़े काम कर रहा होगा।
मजाक, आलोचना और सलाह
इस फोटो पर बहुत से लोगों ने हंसी-मजाक वाली बातें लिखीं, लेकिन बड़ी संख्या में लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। इन लोगों के मुताबिक काम का माहौल इतना भी टॉक्सिक नहीं बनाना चाहिए कि एक व्यक्ति अपनी खुद की शादी ही एंज्वॉय न कर सके।
एक यूजर ने लिखा, मैं इसे बिल्कुल भी मजाकिया नहीं मानता। किसी भी संस्थान को अपने कर्मचारियों को शादी के दिन काम करने के लिए बाध्य नहीं करना चाहिए। लोगों ने इस शख्स को सलाह भी दी कि उसे काम और जिंदगी के बीच बैलेंस बनाना आना चाहिए।