दादी के नागिन डांस की एनर्जी देख फिदा हुई पब्लिक, आप भी देखे Viral Video

Naagin Dance Viral Video: उम्र 80 पार दादी के जबरदस्त नागिन डांस वीडियो को social media पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4.3 मिलियन यानी 43 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 3 लाख 45 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

Naagin Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जिसकी कभी-कभी लोगों ने उम्मीद भी नहीं की होती है. अच्छी से अच्छी चीजें भी और बुरी से बुरी चीजें भी. कभी कोई गाते हुए दिख जाता है तो कभी कोई नाचते हुए. एक ऐसा ही वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में एक दादी जबरदस्त डांस करती नजर आती है. दादी की एनर्जी तो देखने लायक है.

जिस उम्र में दादी डांस कर रही है, उस उम्र में आमतौर पर महिलाओं का उठना-बैठना और चलना-फिरना भी मुश्किल हो जाता है, पर इस दादी को तो देख कर लगता है कि बुढ़ापा अभी इनसे कोसों दूर है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ढोल-नगाड़े बज रहे हैं और कुछ लड़कियां डांस कर रही हैं. इसी बीच दादी भी मैदान में कूद जाती हैं और ऐसे जमकर थिरकती हैं कि देखने वाले भी देखते रह जाते हैं. बीच में जब नागिन वाली धुन बजती है, फिर तो दादी का स्वैग देखने लायक होता है. वह गजब का नागिन डांस करती नजर आती हैं. वहां मौजूद सारी लड़कियों को भी उन्होंने अपने डांस से चित कर दिया है. दादी में गजब की एनर्जी है और डांस स्किल भी एकदम गजब का है.

यहाँ देखे Dadi का Naagin Dance Viral Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tru… (@truptijadh2109)

दादी के इस जबरदस्त डांस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर truptijadh2109 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4.3 मिलियन यानी 43 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 3 लाख 45 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, दादी को झूमते देख कर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कोई कह रहा है कि दादी ने तो धमाल मचा दिया, तो कोई कह रहा है कि डांस कर रही सभी लड़कियों पर दादी ही भारी पड़ गईं.

Related Articles

Back to top button