2 साल के मासूम को निगल गया हिप्पो, फिर हुआ कुछ ऐसा… देखें Viral Video

Latest Hippo Trending Videos: 2 साल का एक बच्चा घर के पास झील किनारे खेल रहा था, तभी एक भूखे हिप्पो ने उसे निगल लिया. ये देखकर जब एक शख्स ने जानवर पर पत्थर बरसाए तो उसने बच्चे को उगल दिया. बच्चा जीवित है. उसे मामूली चोटें आई हैं.

Latest Hippo Viral Video: अफ्रीका के युगांडा में हिप्पो यानी दरियाई घोड़ा ने 2 साल के एक मासूम को जिंदा निगल लिया. ये देखकर वहां मौजूद एक शख्स ने जब हिप्पो को पत्थर मारना शुरू किया, तो घबराकर उसने उल्टी कर दी. जिससे बच्चा भी जानवर के मुंह से बाहर निकल आया. शुक्र है कि मासूम को कुछ नहीं हुआ. उसे केवल मामूली चोटें ही आई हैं. बीते रविवार को कटवे कबाटोरो शहर में ये घटना तब घटी, जब बच्चा झील किनारे अपने घर के पास खेल रहा था, तभी भूखे हिप्पो ने उसे अपने विशालकाय जबड़े में दबोच लिया.

टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉल इगा नाम का ये बच्चा एडवर्ड झील से कुछ सौ गज की दूरी पर था, जब हिप्पो ने उस पर हमला कर दिया. शुक्र है कि क्रिसपास बगोन्जा नाम के एक व्यक्ति की उस पर नजर पड़ गई और उसने फौरन हिप्पो पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. इससे जानवर ने घबराहट में बच्चे को जिंदा उगल दिया. सोशल मीडिया पर बच्चे की तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसे ट्विटर पर @gorillasights नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

Related Articles

Back to top button