विधायक को मिला थप्पड़ के बदले तमाचे से जवाब, देखें वायरल वीडियो

Latest Viral Video: लोकसभा चुनाव के दौरान विधायक की ओर से वीआईपी कल्चर दिखाने के चलते एक वोटर की एमएलए समर्थकों ने पिटाई कर दी और उसे बचाने के लिए कोई सुरक्षाकर्मी आगे नहीं आया। मामला यह है आंध्र प्रदेश का है।

Latest Viral Video: लोकसभा की 96 सीटों पर पूरे देश भर में चौथे चरण के लिए वोटिंग चल रही है। वैसे तो यह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है, लेकिन आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के तेनाली में विधायक और एक आम वोटर के बीच हाथापाई हो गई। यह भिड़ंत विधायक की ओर से वीआईपी कल्चर दिखाने के चलते हुई, लेकिन दुखद है कि वोटर की एमएलए समर्थकों ने पिटाई कर दी और उसे बचाने के लिए कोई सुरक्षाकर्मी आगे नहीं आया। यह मामला तेनाली के एक पोलिंग स्टेशन पर मतदान की लाइन लगी हुई थी। इसी दौरान वाईएसआर कांग्रेस के विधायक ए. शिवकुमार लाइन तोड़कर वोटिंग के लिए बढ़ने लगे।

एक मतदाता ने विधायक के ऐसा करने पर ऐतराज जताया। इस पर विधायक ए. शिवकुमार ने उस वोटर पर हाथ उठा दिया। इस पर उस शख्स ने भी तुरंत विधायक को तमाचा जड़ दिया। इसके बाद विधायक के पीछे खड़े समर्थकों ने उस वोटर पर हमला बोल दिया और लात-घूंसों से जमकर पीटा। इस दौरान कोई भी सुरक्षाकर्मी उस मतदाता को बचाने के लिए आगे नहीं आया। हालांकि मतदान केंद्र पर लाइन में लगे अन्य वोटरों ने जरूर उस शख्स को विधायक समर्थकों के चंगुल से बाहर निकालने में मदद की।

यह वायरल वीडियो सोमवार सुबह का ही है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 10 सेकेंड के इस वीडियो में दिखता है कि विधायक समर्थक वोटर को खूब पीट रहे हैं, लेकिन कोई भी सुरक्षकर्मी उन्हें बचाने के लिए आगे नहीं आता। कहा जा रहा है कि वोटिंग की लाइन तोड़ने पर ऐतराज के चलते यह विवाद हुआ था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

Also Read: टाटा टियागो EV पर है इतना वेटिंग पीरियड, जानें फीचर्स और डिटेल

फिलहाल सोशल मीडिया पर वाईएसआर विधायक की खूब आलोचना हो रही है। आंध्र प्रदेश में आज 25 लोकसभा सीटों और विधानसभा की 175 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। बता दें कि आंध्र में वाईएसआर कांग्रेस का मुकाबला चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी, भाजपा और कांग्रेस से है।

विधायक को थप्पड़ वाले जवाब से खुश हुआ विपक्ष

इस घटना को लेकर टीडीपी की प्रवक्ता ज्योत्सना तिरुनागी ने कहा कि इससे वाईएसआर वालों की बेचैनी दिख रही है। उन्हें पता है कि वे आंध्र प्रदेश की सत्ता से विदा हो रहे हैं। यह बेहद हैरानी की बात है कि इस तरह एक मतदाता पर हमला किया गया। लेकिन मतदाता ने जिस तरह विधायक के हमले का जवाब दिया। उससे साफ है कि लोग किसी भी तरह की मूर्खता को बर्दाश्त नहीं करना चाहते।

OnePlus 12R VS Google Pixel 8a में कौन है ज्यादा दमदार

Related Articles

Back to top button