Naagin Dance Viral Video: स्कूली बच्चे ने किया नागिन डांस, देखकर लोगों के छूटे पसीने
Boy Naagin Dance Viral Video: एक स्कूली छात्र ने अपने क्लासरूम में नागिन डांस किया है, उसे देखकर पढ़ाने वाले टीचर भी हैरान रह गए होंगे। वीडियो सामने आने के बाद लोग अपना पेट पकड़-पकड़कर हंसने पर मजबूर हो गए हैं।
Boy Naagin Viral Dance: शादी-ब्याह के मौके पर आपने लोगों को नागिन डांस करते जरूर देखा होगा। सबसे ज्यादा बाराती लोग नागिन डांस करते हैं और अपने डांस से गर्दा उड़ा देते हैं। नागिन डांस का क्रेज पहले सिर्फ लड़कों में होता था, लेकिन अब आंटियों और लड़कियों को भी शादी-ब्याह के मौके पर नागिन डांस करते देखा जा सकता है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आपको मजा ही आ जाएगा।
Also Read: सांप का Viral Video आप भी देखें, लड़की की गोद में अजगर देख रोमटे हो जायगे खड़े
वीडियो में एक स्कूली छात्र अपनी क्लासरूम में बहुत ही हाहाकारी नागिन डांस करता नजर आ रहा है। वह जिस तरह अपनी कमर तोड़-मोड़कर नागिन डांस करता दिख रहा है, वैसे शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। आप देख सकते हैं कि छात्र कभी जमीन पर लेटकर तो कभी टेढ़े-मेढ़े खड़े होकर नागिन डांंस करता है। छात्र अपने डांस से क्लास में बैठे सारे बच्चों को झूमने पर मजबूर कर देता है। छात्र का यह नागिन डांस वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोग जमकर मजे ले रहे हैं।
देखें फनी Viral Video
View this post on Instagram
ये Viral वीडियो yraj.1 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सबसे पहले शेयर किया गया। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, ‘रुक जा भाई, लगता है नागमणि लेकर ही मानेगा।’ वीडियो इतना मजेदार है, जिसे देखकर लोग अपना पेट पकड़-पकड़कर हंस रहे हैं। वीडियो ने लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया है। वीडियो देखकर एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि ‘इसको कोई नागमणि दे ही दो।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए।’