सूरत चायवाला का Viral Video देख लोग बोले- ‘डॉली चायवाले का चाचा है’

Viral Video : एक चाय बेचने वाले शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग जमकर मजे ले रहे हैं।

Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डॉली चायवाला (Dolly Chaiwala) काफी वायरल है। आप सभी के दिमाग में तो नाम आ ही गया होगा कि हम किस शख्स की बात कर रहे हैं। जी हां नागपुर का डॉली चायवाला के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते हैं। जब से बिल गेट्स ने डॉली के हाथों से बनी चाय पी है, सोशल मीडिया पर डॉली के अलग ही जलवे छाए हुए हैं। डॉली एक तरह का सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बन चुका हैं। लेकिन इस खबर में हम डॉली चायवाले की नहीं बल्कि एक दूसरे चायवाले की बात करेंगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नया सूरत का एक्शन चायवाला – Viral Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स सड़क किनारे अपनी टपरी पर चाय बनाता हुआ नजर आ रहा है। इस शख्स का वीडियो इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि इसका तरीका काफी अलग है। आपने अब तक अदरक या फिर इलायची वाली चाय पी होगी। मगर यह शख्स अपनी चाय में धनिया पत्ता डालता हुआ नजर आ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं चाय के दौरान शख्स बिना बात के एक्शन करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में इसे सूरत का एक्शन चायवाला बताया है।

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर foodkeflavors नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3.5 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने रिएक्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- चाय में धनिया कौन डालता है। दूसरे यूजर ने लिखा- अबे दादा चाय बना रहे हो या सब्जी, धनिया, मिर्ची, टमाटर सब डाल दो। तीसरे यूजर ने लिखा- डॉली का चाचा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- अब इनके पास एलन मस्क आएगा चाय पीने।

Related Articles

Back to top button