सींग वाला सांप देख उड़े होश, देखे सांप का Viral Video
Viral Video में सांप के सींग (Horned Snake) के दिखाई दे रहे हैं. लोगों को सींग वाले सांप का ये हैरान कर देने वाला वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.
Viral Video Horned Snake: सोशल मीडिया पर आए दिन हैरान कर देने वाली अजीबोगरीब चीजें वायरल होती रहती हैं. इन दिनों एक अनोखे सांप का वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. वीडियो में सांप के सींग (Horned Snake) के दिखाई दे रहे हैं.
लोगों को सींग वाले सांप का ये हैरान कर देने वाला वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. आप भी ये जानकर हैरान हो रहे होंगे की भला सांप के सींग कैसे हो सकता है, तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
देखें Viral Video
#NationalGeographic horn snake pic.twitter.com/m3lOD0Gz8p
— Mitulg881 (@mitulg881) September 13, 2022
अब तक आपने सींग (Horn) वाली गाय देखी होगी, बैल देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने सींग वाला सांप देखा है? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सींग वाला सांप ज़मीन पर भागता हुआ दिखाई दे रहा है. लोगों के लिए इस बात पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल है, कि सांप के भी सींग होते हैं, इस वजह से ये वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. यहां तक कि कुछ लोग तो इसे नकली बता रहे हैं.
Also Read: सांप का Viral Video आप भी देखें, लड़की की गोद में अजगर देख रोमटे हो जायगे खड़े
आपको बता दें कि यह वीडियो बिल्कुल असली है और ये सींग वाला सांप भी असली है. दरअसल, ये बात सच है कि सांप के भी सींग होते हैं. किसी के लिए भी इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल है लेकिन यह बात बिल्कुल सच है. रेगिस्तान में एक विशेष प्रजाति का सांप पाया जाता है. जिसे वाइपर सांप कहां जाता है. रेगिस्तानी वाइपर सांप के सिर पर दो सींग होते हैं.