बच्चे ने परीक्षा में दिए ऐसे जवाब मास्टर जी ने पकड़ लिया सिर, देखें वायरल वीडियो

Latest Viral Video: सोशल मीडिया पर परीक्षा में पूछे गए सवालों का बच्चे कई बार कुछ ऐसा जवाब दे जाते हैं, जो सही भले ही न हो, लेकिन ये जवाब चेहरे पर एक मुस्कान जरूर ले आते हैं। आज हमारे पास ऐसा ही एक वीडियो आया है जिसको इंस्टाग्राम पर खूब देखा जा रहा है।

Latest Viral Video: सोशल मीडिया पर परीक्षा में पूछे गए सवालों का बच्चे कई बार कुछ ऐसा जवाब दे जाते हैं, जो सही भले ही न हो, लेकिन ये जवाब चेहरे पर एक मुस्कान जरूर ले आते हैं। आज हमारे पास ऐसा ही एक वीडियो आया है जिसको इंस्टाग्राम पर खूब देखा जा रहा है। दरअसल, ये वीडियो किसी बच्चे के एग्जाम की आंसर शीट का मालूम होता है। प्रश्न कुछ ऐसा है कि जिसमें ‘अनेक शब्दों के लिए एक शब्द’ बताना है, लेकिन जवाब कुछ ऐसे हैं, जो आपको गुदगुदा जाएंगे।

बच्चे ने दिए आंसरशीट में मजेदार जवाब

परीक्षा में पहला सवाल था कि ‘जो कभी न मरे’… यानि जो कभी न मरे उसके लिए एक शब्द क्या है। अब इसका सही उत्तर तो ‘अमर’, ‘अविनाशी’, ‘शाश्वत’ आदि में से कुछ भी हो सकता है, लेकिन आंसर शीट में इसके उत्तर की जगह “साउथ का हीरो” लिखा हुआ है। बात में दम भी है (साउथ की फिल्मों में हीरो जिस प्रकार के करतब करने के बाद भी कभी मरता नहीं है, उसे देखते हुए तो ये जवाब लॉजिकल ही लगता है)।

यहां देखें बच्चे के दिए जवाबों का वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by V💜 (@kim_.taehyung_.7)

इसी प्रकार दूसरा सवाल था ‘जो कभी न दिखे’ का उत्तर ‘अदृश्य’, ‘अगोचर’, ‘गायब’ या ‘अदिष्ट’ न होकर, “मिस्टर इंडिया” लिखा गया है। वैसे इसका जवाब तो कई हो सकते हैं, जैसे ‘सरकारी अस्पताल में डॉक्टर’ या ‘दूर-दराज के गांवों में बिजली’ जो अक्सर अदृश्य ही लगते हैं। इतना ही नहीं, ‘जो कभी न हारे’ के लिए ‘अजिंक्य’, ‘अजित’, ‘अविजित’, ‘अपराजिता’ के बजाय जवाब दिया गया है “छोटा भीम”। जाहिर है कि ऐसे जवाबों के लिए इस स्टूडेंट को 40 में से 0 अंक मिले हैं।

Also Read: CG Waqf Board: वक्फ बोर्ड की इजाजत के बगैर नमाज के बाद तकरीर नामुमकिन!

बच्चें द्वारा दिए गए जवाब सोशल मीडिया पर लोगों को खासा हंसा रहे हैं। हालांकि, इस आंसर शीट को देखकर ये संदेह भी होता है कि ये वाकई किसी स्टूडेंट की कारस्तानी है या फिर जोक बनाने के लिए जानबूझकर ऐसे जवाब लिखकर इसे वायरल किया गया है।

Also Read: Indore News: हिंदू परिवार ने घर के दरवाजे पर लिख दिया ‘यह मकान बिकाऊ है, मुस्लिम प्रताड़ना से हैं परेशान…’

इस वीडियो पर लोगों ने दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ ने इसे बच्चों की मासूमियत का उदाहरण बताया, तो कुछ ने कहा कि यह सिर्फ एक मजाक हो सकता है। चाहे जो भी हो, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है और लोगों की हंसी का कारण बन रहा है।

Indore News: नशे में धुत लड़की जबरन घर में घुस उतारने लगी कपड़े, जानें क्या हैं मामला

Related Articles

Back to top button