गाड़ी को चिप्स-कुरकुरे से सजाकर दुल्हन लेने आया दूल्हा, हुआ Video Viral

Video Viral: इंस्टाग्राम पर साझा किये गए एक वीडियो में दूल्हा एक ऐसी कार में बैठकर बारात पहुंचा जिसमें आलू के चिप्स के पैकेट टंगे थे. दूल्हे का ये अंदाज लोगों को दंग कर गया.

Video Viral: भारत जैसे देश में शादी दो व्यक्तियों के अलावा दो परिवारों का मिलन भर नहीं है. ये एक ऐसा इवेंट है जिसमें खाने पीने से लेकर अलग-अलग रस्मों तक ऐसा बहुत कुछ होता है जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता है. इसी क्रम में जब हम इंटरनेट पर साझा किये गए एक वीडियो को देखते हैं तो कहा यही जाएगा कि असाधारणता और अनोखेपन के बिना भारतीय शादियां लगभग अधूरी हैं.

यहाँ देखें Video Viral

सतपाल यादव नाम के यूजर द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किये गए एक वीडियो में दूल्हा एक ऐसी कार में बैठकर आया जिसमें आलू के चिप्स के पैकेट टंगे हैं. दिलचस्प ये कि वीडियो को 1.7 मिलियन से अधिक लाइक मिले हैं. एक दूल्हे द्वारा अपनी ही बारात में इस तरह के असाधारण प्रवेश ने इंटरनेट को हैरत में डाल दिया इसलिए वीडियो पर लगातार प्रतिक्रियाएं और टिप्पणियां आ रही हैं.

Also Read: Ajab Gajab: नेवले के डर से भागता नजर आया जंगल का राजा, देखें वीडियो

सोशल मीडिया यूजर्स जहां एक तरफ इसे एक यूनीक आईडिया मान रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि आखिर कोई दूल्हा अपनी ही बारात में इस तरह का कारनामा कैसे कर सकता है.

वायरल वीडियो को देखें तो वीडियो में भीड़ को चिप्स के पैकेटों से सजी सफेद कार के लिए रास्ता साफ करते हुए दिखाया गया है. जैसे-जैसे कार आगे बढ़ती है, कार पर अलग-अलग फ्लेवर और ब्रांड वाले चिप्स की कई चेन देखी जा सकती हैं.

ध्यान रहे कि अपनी शादी को यादगार और यूनीक बनाने के लिए तमाम लोग अलग-अलग तरह के जतन करते हैं लेकिन जिस तरह इस वीडियो में दूल्हा अपनी कार में चिप्स लाया उसने इंटरनेट को एक नयी तरह की बहस में पड़ने का मौका दे दिया है. कोई कुछ कहे. लेकिन इस आउट-ऑफ-द-बॉक्स सजावट को लेकर कहा यही जाएगा कि इस तरह की कार को देखकर शादी में आए बच्चे जरूर खुश हो गए होंगे.

Iran vs Israel Military Power: ईरान और इजराइल में कौन है कितना ताकतवर?

Related Articles

Back to top button