टीचर का पढ़ाने का ये तरीका हो रहा Viral, नागालैंड के मंत्री ने शेयर किया ये Video

Temjen Imna Along New Viral Video: नागालैंड के उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग का एक ट्वीट खूब चर्चा में है. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर लिखा है कि ऐसी ही शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए और हर स्कूल को ऐसे शिक्षक की जरूरत है.

New Viral Video Temjen Imna Along: नागालैंड के मंत्री और बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलॉन्ग का ‘सेन्स ऑफ ह्यमूर’ बड़ा कमाल का है. वे हर बात को बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहकर लोगों तक अपना मैसेज पहुंचा देते हैं. मंत्री तेमजेन का यही अंदाज इंटरनेट की जनता को भी खूब पसंद आता है. फिलहाल, सोशल साइट एक्स पर किया गया उनका एक पोस्ट खूब चर्चा में है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

43 वर्षीय तेमजेन नागालैंड के उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री हैं. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्कूल में छात्रों के साथ टीचर की इंटरैक्टिव लर्निंग की एक झलक देखने को मिलती है. उन्होंने कैप्शन दिया है, ऐसी शिक्षा व्यवस्था हर स्कूल में होनी चाहिए. इसके साथ ही हर स्कूल को ऐसे ही शिक्षक की जरूरत है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हर छात्र के डेस्क पर अलग-अलग सब्जियां रखी हुई हैं. इसके बाद टीचर एक-एक कर उन बच्चों के पास जाती हैं और उन्हें सब्जी को नाम से पहचानने के लिए कहती हैं.

यहां देखें New Viral Video

इनोवेटिव टीचिंग मेथड Viral Video

बीजेपी नेता के अनुसार, इस तरह के इनोवेटिव टीचिंग मेथड से न केवल छात्रों की तुरंत याद करने की क्षमता दुरुस्त होती है, बल्कि उन्हें भारत में पाई जाने वाली वनस्पति की समृद्ध विविधता से भी परिचित कराती है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक पोस्ट पर 62 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं. मंत्री तेमजेन ने वीडियो के जरिए प्रैक्टिकल एजुकेशन के प्रभाव को समझाने की कोशिश की है.

Also Read: 31 January 2024 Rashifal : जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

तेमजेन ऐसे बनें सबके फेवरेट

मंत्री तेमजेन इम्ना को पहले बहुत कम ही लोग जानते थे. लेकिन पिछले साल ‘छोटी आंखों के फायदे’ गिनाने वाले उनके एक बयान ने उन्हें देश भर में लोकप्रिय बना दिया. उन्होंने पूर्वोत्तर के लोगों की छोटी आंखें होने को लेकर कहा था कि इसके अनेक फायदे हैं. एक तो आंखों में कचरा कम जाता है. दूसरा, मंच पर झपकी ले लो तो किसी को पता भी नहीं चलता. लेकिन हमारी नजर काफी तेज होती है.

Related Articles

Back to top button