Viral News : कभी भी स्टार्ट और बंद कर सकेंगे वाहन, चोरी होने पर भी आपके कंट्रोल में रहेगा वाहन
Viral News : विक्की यादव को ने एक अनोखा डिवाइस बना डाला। इसकी खासियत है कि अगर किसी ने आपके वाहन की चोरी कर ली है, तो न सिर्फ आपको इस बात का पता चल जाएगा, बल्कि घर बैठे ही अपने वाहन को स्टार्ट होने से रोक कर उसे लॉक कर देंगे।
Viral News : बिहार के गया जिले के 17 वर्षीय छात्र विक्की यादव को खेसारी लाल यादव के गाये गीत में इस्तेमाल ‘वाईब्रेट’ शब्द ने वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र के कोबा गांव को इतना प्रभावित किया कि उसने एक अनोखा डिवाइस बना डाला। इस डिवाइस की खासियत है कि अगर किसी ने आपके वाहन की चोरी कर ली है, तो न सिर्फ आपको इस बात का पता चल जाएगा, बल्कि घर बैठे ही अपने वाहन को स्टार्ट होने से रोक कर उसे लॉक कर देंगे। भले ही वाहन को लेकर चोर देश में कहीं भी क्यों न चला गया हो।
‘रेयाभी’ डिवाइस बनाया
विक्की यादव ने बताया कि इस डिवाइस का नाम ‘रेयाभी’ रखा है। इस डिवाइस को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल) के साथ सेट किया जा सकता है। इसे बनाने में मोबाइल किट, दो सिम कार्ड, रिले, सेंसर, बैट्री रेजिस्टेंस, सेंसर, मोटर आदि का इस्तेमाल किया गया है।
मोबाइल के जरिए इस डिवाइस को आॅफ करने पर बाइक में चाबी आॅन रहने पर वो स्टार्ट नहीं होगी। बाइक या चार पहिया वाहन मोबाइल के जरिए ही आॅन-आॅफ होंगे और वाहन मालिक के मोबाइल पर रिटर्निंग फोन आएगा। इससे वाहन मालिक आश्वस्त हो जाएगा कि उसका वाहन सुरक्षित है।
खर्च हुए 2,000 रुपये
ग्यारहवीं के छात्र विक्की यादव कहते हैं कि भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल के एक गाना में वाइब्रेट शब्द का प्रयोग किया गया थ। यह शब्द मेरे दिमाग में वाइब्रेट कर गया और यहीं से इस डिवाइस को बनाने की तैयारी शुरू कर दी। इस डिवाइस को बनाने में लगभग 2,000 रुपये की लागत आई है।
अब विक्की चाहते हैं कि सरकार इस डिवाइस को देखे, ताकि इसके माध्यम से वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगाया जा सके। विक्की की तमन्ना है कि वो भविष्य में साइंटिस्ट बनें। इसके लिए वो पिछले कई वर्षों से कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
नींद आने पर बंद हो जाएगी गाड़ी
विक्की बताते हैं कि अक्सर देखा जाता है कि सड़क पर चलती कार में आग लग जाती है या फिर वाहन चलाते समय कई बार चालक सो जाता है। इससे बड़ी दुर्घटना हो जाती है और जानमाल की क्षति होती है। ऐसी स्थिति में भी उनकी बनाई डिवाइस कारगर है। वो कहते हैं कि इस डिवाइस से कनेक्ट रहने पर ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर उक्त वाहन आॅटोमेटिक बंद हो जाएगा।