Viral Twitter : IAS ने शेयर किया बुंदेलखंडी भाषा में लिखा छुट्टी का आवेदन पत्र, हंसने से रोक नहीं सकेंगे खुद को लगेंगे
आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये छुट्टी का आवेदन पत्र शेयर किया है. जो काफी मजेदार तरीके से लिखा गया है. इस आवेदन पत्र में लिखा है, सेवा में...श्रीमान मास्सब, माध्मिक पाठशाला बुंदेलखंड,माहानुभव.
Funny Leave Application : सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है, जहां हमेशा कुछ न कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिलती रहती हैं. लोग अक्सर फनी चीज़ों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अभी हाल ही में एक आईएएस अधिकारी ने एक आवेदन शेयर (Viral Twitter) किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर इस एप्लिकेशन को पढ़ने के बाद अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये छुट्टी का आवेदन पत्र शेयर किया है. जो काफी मजेदार तरीके से लिखा गया है. इस Viral Twitter आवेदन पत्र में लिखा है, सेवा में…श्रीमान मास्सब, माध्मिक पाठशाला बुंदेलखंड,माहानुभव. तो मस्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार और उपर से जा नाक बह रह सो अलग. जई के मारे हम स्कूल नई आ पाहे. तमाए पाउ पर के निवेदन है कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड्डो अच्छो रहतो और हम नई आए तो कोन सा तमाओ स्कूल बंद हो जै. तुमाओ… आग्याकारी शिष्य… कलुआ.
छुट्टी के लिए आवेदन पत्र! 😂😂 pic.twitter.com/RVgTX5pdM1
— Arpit Verma IAS (@arpit_verma13) April 29, 2022
छुट्टी के लिए लिखा गया ये आवेदन पत्र अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को ये पत्र काफी पसंद आ रहा है. पोस्ट पर अबतक 7 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग पोस्ट पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. जब लोगों ने ट्विटर पर इस पत्र को पढ़ा तो उन्हें मजा आ गया. एक यूजर ने लिखा कि काए सर छुट्टी तो देने पड़ी अब.