Viral Video: हर वक्त साथ रहता है ये पक्षी, लोग कहते हैं ‘जय-वीरू की जोड़ी’
ट्विटर पर एक Video Viral हो रहा है जिसमें बाइकसवार के साथ एक सारस भी लंबी दूरी तक उड़ान भरता है. असल में ये सारस शख्स का दोस्त है जो 1 साल से उसका साथी निभा रहा है.
Viral Video in Hindi: वैसे तो जानवरों की तुलना में इंसानों को सबसे समझदार और भावुक प्रजाति कहा जाता है जिनके पास दिमाग भी है और दिल भी. वो साथ निभाना, दोस्ती निभाना, दुश्मनी जताना बखूबी समझते हैं. लेकिन अगर आपको लगता है कि ये सारी भावनाएं जानवरों में नहीं होतीं तो आप गलत है जनाब. क्योंकि ना जाने ऐसे कितने ही वीडियो देखने को मिलते हैं जहां जानवर दोस्ती और इमोशन्स जताने और निभाने में इंसानों से कहीं बेहतर साबित होते हैं.
ट्विटर के @gyanu999 पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें बाइक चलाते शख्स के साथ एक सारस भी लंबी दूरी तक उड़ान भरता है. असल में ये सारस शख्स का दोस्त है जो 1 साल से उसका साथी निभा रहा है. इनकी जोड़ी इतनी जानदार है कि इलाके के लोग इन्हें ‘जय-वीरू की जोड़ी’ कहते हैं. वीडियो को 68 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं.
अजब-गजब; इंसान-पक्षी की दोस्तीः
अमेठी के गौरीगंज के जामो ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत गांव मंडखा मजरे औरंगाबाद का मामला है. जहां मोहम्मद आरिफ और एक सारस की जोड़ी जय-वीरू के तौर पर चर्चित है. एक वर्ष पहले खेतों में यह पक्षी घायल अवस्था में मिला पैर टूटा हुआ था. 1/1 pic.twitter.com/CUeGA1092x
— gyanendra shukla (@gyanu999) February 21, 2023
अमेठी के गौरीगंज के जामो ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत गांव मंडखा मजरे औरंगाबाद का मामला है. जहां मोहम्मद आरिफ और एक सारस की जोड़ी जय-वीरू के तौर पर चर्चित है. एक वर्ष पहले खेतों में यह पक्षी घायल अवस्था में मिला पैर टूटा हुआ था.
आरिफ और सारस की जोड़ी जय-वीरू की जोड़ी जैसी
वायरल वीडियो में आप सारस और शख्स की दोस्ती को बखूबी देख और समझ सकते हैं. वीडियो में पक्षी करीब 30 किलोमीटर तक शख्स की बाइक के पीछे पीछे उड़ता हुआ गया. ताकि वो उसके साथ और वक्त बिता सकें. वीडियो अमेठी के गौरीगंज इलाके के मंडखा मजरे औरंगाबाद का है. शख्स का नाम है मोहम्मद आरिफ, जिन्हें करीब 1 साल पहले ये पक्षी खेतों में घायल हालत में मिला था. तब आरिफ ने पक्षी की देखरेख की और इलाज कर उसे ठीक किया था. बस आरिफ की नेकदिली का ये सिला मिला कि वो सारस इनका अच्छा दोस्त बन गया और वो अपनी दोस्ती अब तक निभा रहा है. मोहम्मद आरिफ और सारस की दोस्ती को इलाके के लोग जय वीरू की जोड़ी कहते हैं. क्योंकि ये दोनों हमेशा एक साथ ही नज़र आते हैं. सारस आरिफ को कभी अकेला नहीं छोड़ता. वो हर वक्त उसका साथ निभाता है.
घायल सारस की बचाई थी जान तो दोस्त बन गया पक्षी
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले ने खुद बताया- ‘आरिफ उसे (सारस) अपने घर ले आया. इलाज किया भोजन पानी दिया. पक्षी ठीक होने पर बजाए जंगल की ओर जाने के आरिफ के संग ही रहने लगा. आरिफ कहीं पर बाइक लेकर जाते हैं तो वह उनके ऊपर हवा में उड़ता रहता है. 30–40 किलोमीटर तक ऊपर उड़ान भरकर साथ साथ चला जाता है. अब सारस अपने रक्षक का मुरीद है’. लोगों को सारस और शख्स की दोस्ती खूब पसंद आ रही है. साथ ही लोग ये भी कह रहे हैं कि जानवर रिश्ते और भावनाओं को निभाना बखूबी समझते हैं.