Viral Video: बच्चों को छेड़ क्यूट पपी ने मुसीबत को दिया न्यौता
Latest Trending Videos, HD Viral Videos, Today's Top Viral Video, Funny Video, सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म (Platform) है। जहां पर आए दिन कुछ ऐसे फोटोज और वीडियोज वायरल होते हैं।
Today Latest Trending Viral Video in India: घर के पेट्स और छोटे बच्चों के बीच ठीक वैसा ही रिश्ता नजर आता है, जैसा भाई और बहन के बीच दिखता है. कभी वह साथ में खेलते हैं तो कभी एक दूसरे को छेड़ने से भी बाज नहीं आते. सोशल मीडिया पर एक क्यूट से पपी और छोटे बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है.
जानवरों और बच्चों के बीच अक्सर एक खास रिश्ता बन जाता है. घर के पेट्स और छोटे बच्चों के बीच ठीक वैसा ही रिश्ता नजर आता है, जैसा भाई और बहन के बीच दिखता है. कभी वह साथ में खेलते हैं तो कभी एक दूसरे को छेड़ने से भी बाज नहीं आते. सोशल मीडिया पर एक क्यूट से पपी और छोटे बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में डेढ़-दो साल का एक बच्चा अपने खिलौने से खेलता नजर आता है, इसी बीच वहां एक छोटा का डॉगी पहुंच जाता है और बच्चे को छेड़ने लगता है. ऐसा लगता है जैसे पपी बच्चे के साथ खेलने की जिद कर रहा हो और बच्चा उसके साथ खेलने में इंटरेस्टेड न हो. बच्चा बार-बार बेबी डॉगी को हटाना चाहता है, लेकिन वह हटता ही नहीं और पीछे से बच्चे को खिंचने लगता है. वह बच्चे की पैंट तक खींच देता है, इससे बच्चा भी चिढ़ जाता है और फिर पलटवार करता है. रोते हुए ये बच्चा गुस्से में आकर डॉगी को उठाकर पटक देता है.
Also Read: सांप की तरह दिखने वाली अनोखी बिल्ली, Viral Photo से सामने आई सच्चाई
क्यूट से बच्चे और पपी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो को 10 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ये सच में क्यूट है. वहीं बहुत से लोगों ने इस तरह के वीडियो बनाने की आलोचना भी की. एक यूजर ने लिखा, ये बिल्कुल भी फनी नहीं है, लोगों को कैसे हंसी आ रही है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, बच्चों और जानवरों के साथ ऐसा खिलवाड़ बंद करो.
Shamshan Ghat: क्या आपने देखा स्वर्ग सा सुंदर श्मशान, जहां होती है प्री-वेडिंग शूट