Viral Video: नदी में हाथ धो रहे शख्स को एक झटके में खींच ले गई शार्क, देखें वीडियो

Latest Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है यह वीडियो अमेरिका के फ्लोरिडा का बताया जा रहा है। यहां नाव पर बैठे एक मछुआरे को शार्क ने काट लिया और नदी में खींच ले गई।

Latest Viral Video: फ्लोरिडा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है यह वीडियो अमेरिका के फ्लोरिडा का बताया जा रहा है। यहां नाव पर बैठे एक मछुआरे को शार्क ने काट लिया और नदी में खींच ले गई। यह घटना तब घटी जब मछुआरे ने अपने दोस्त की चेतावनी के बावजूद अपने हाथ पानी में डाल दिए। फ्लोरिडा के नेशनल एवरग्लेड्स पार्क में हुई इस पूरी घटना को शख्स के दोस्त ने कैमरे में कैद कर लिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Florida (@florida)


वीडियो में शख्स को पानी में हाथ धोते हुए देखा जा सकता है। कुछ सेकंड बाद, एक शार्क आती है और उसके हाथ को काट लेती है। शार्क का वार इतना ताकतवर होता है कि शख्स नदी में जा गिरता है। शार्क उसे पानी में खींच लेती है। उसे दर्द से चिल्लाते हुए सुना जा सकता था। उस व्यक्ति के दोस्त ने वीडियो शेयर करते हुए “सबसे डरावने दिनों में से एक” कहा गया। उसने कहा कि पानी पर बिताया यह उसके सबसे डरावने दिनों में से एक था।

उस शख्स के दोस्त, माइकल रूसो ने कहा था कि उसके दोस्त ने “पानी में अपने हाथ धोए और तुरंत एक बड़े बुल शार्क ने उसे काट लिया।” उन्होंने कहा, “पानी में कोई गंदगी या खून नहीं था फिर भी शार्क हमलावर हो गई।” रूसो के अनुसार, नेशनल पार्क के अधिकारियों के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद घायल मछुआरे को हवाई मार्ग से अस्पताल ले जाया गया।

Mukhyamantri Bal Ashirwad Yojana : सरकार मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजनाके तहत बच्चों को देगी चार हजार रुपए महीने की सहायता, आवेदन शुरू

Related Articles

Back to top button