Viral Video: ट्रक ड्राइवर स्टेरिंग छोड़ चढ़ गया बोनट पर, देखें वायरल वीडियो
Latest Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो जाते है। ऐसा ही एक वीडियो यह है जिसमे एक शख्स तेज रफ्तार में चल रहे ट्रक का स्टीयरिंग छोड़कर स्टंट करता नजर आ रहा है और कुछ ऐसा करता है, जिसे देखकर लोगों की दिलों की धड़कनें बढ़ जाती हैं।
Latest Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए आजकल लोग कुछ भी करने के लिए तैयार है, जिससे वो न सिर्फ खुद को बल्कि अपने साथ दूसरों को भी खतरे में डाल देते हैं। ऐसे ही एक करतब का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स तेज रफ्तार में चल रहे ट्रक का स्टीयरिंग छोड़कर स्टंट दिखाता नजर आ रहा है और कुछ ऐसा करता है, जिसे देखकर लोगों की दिलों की धड़कनें बढ़ जाती हैं।
India is not for beginners pic.twitter.com/zt9jtPiA2A
— non aesthetic things (@PicturesFoIder) May 5, 2024
ट्रक ड्राइवर दिखाता खतरनाक स्टंट
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर हुए इस वीडियो में ट्रक ड्राइवर सबसे पहले चलते ट्रक के स्टीयरिंग को लावारिस छोड़ कर ट्रक का दरवाजा खोल देता है और फिर बाहर की ओर निकल जाता है।
Also Read: Hanooman AI है पहला स्वदेशी टूल, जिसे FREE में ऐसे करें यूज
फुल स्पीड में चल रहे ट्रक पर वह अपना बैलेंस बनाता है और ट्रक पर चलते हुए सामने से गुजर जाता है और फिर घूम कर दूसरे दरवाजे से आकर फिर से सीट पर बैठ जाता है और स्टीयरिंग को दोबारा हाथ में थाम लेता है।
‘इंडिया इज नॉट फॉर बिगनर्स’
ये वीडियो भले ही मनोरंजक हो, लेकिन इसे ट्रैफिक और रोड सेफ्टी के नियमों को ताक पर रख कर बनाया गया है। इस वीडियो को देखकर आपको स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की याद आ जाएगी।
Also Read: EPFO Auto Settlement: EPFO ने शादी, शिक्षा और बीमारी के लिए Auto Claim सुविधा की लॅान्च
वीडियो को एक्स पर 20 मिलियन से अधिक बार देखा गया है और लोग ऐसे करतब को खतरनाक बता रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इंडिया इज नॉट फॉर बिगनर्स’, साथ ही इस तरह के और भी वीडियोज शेयर किए।
Viral Video: दूल्हे ‘राजा’ ने साली के साथ तो दुल्हन करने लगी देवर के साथ डांस, देखें वायरल वीडियो