Viral Wedding Video: बुर्के में आई महिला ने दुल्हन के सामने दूल्हे को किया kiss, देखें वीडियो
Viral Wedding Video: आज के समय में सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल हो जाते है। ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लाए है। एक रिसेप्शन पार्टी के दौरान बुर्के में एक महिला आती है और दूल्हे से लिपटकर उसे चूमने लगती है. ये देखकर दुल्हन हक्की-बक्की रह जाती है. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, वीडियो में एक ट्विस्ट है.
Viral Wedding Video: आप कल्पना करें कि किसी की रिसेप्शन पार्टी चल रही है और दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े होकर मेहमानों का वेलकम कर रहे हैं. तभी बुर्के में कोई महिला अचानक स्टेज पर चढ़कर दूल्हे से कसकर लिपट जाए, तो आप क्या कहेंगे? आप क्या, उस दुल्हन के बारे में सोचिए कि उस पर क्या बीतेगी.
फिलहाल, कुछ ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें पूरे घटनाक्रम के दौरान दुल्हन का रिएक्शन देखने लायक है. वीडियो के आखिर में ऐसा मजेदार ट्विस्ट आता है कि दूल्हा-दुल्हन समेत वहां मौजूद हर कोई लोटपोट हो जाता है. दरअसल, बुर्के में कोई महिला नहीं बल्कि दूल्हे का ही एक दोस्त था जो उसके मजे ले रहा था.
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी चल रही है. न्यूली वेड कपल स्टेज पर मौजूद है. उन्हें बधाई देने के लिए मेहमानों और रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है. तभी कुछ ऐसा होता है कि दूल्हा एकदम से सकपका जाता है और दुल्हन भौचक्की रह जाती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुर्के में एक महिला स्टेज पर चढ़ती है और दूल्हे से लिपटकर उसे चूमने लगती है. ये देखकर दुल्हन सन्न रह जाती है. वहीं, दूल्हा सोच में पड़ जाता है कि आखिर उसके साथ हो क्या रहा है.
इस बेहद फनी वीडियो को @bridal_lehenga_designn नाम के इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया गया है. यूजर ने लिखा है, अपने ऐसे ही दोस्तों को टैग करें.’ कुछ ही घंटे पहले शेयर हुआ ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स वीडियो देखकर लोटपोट हो गए हैं.
MP Education News: प्रदेश की बीएड की 63% सीटें खाली, कई कॉलेजों में को नहीं मिला एक एडमिशन