मोरक्को के स्टार प्लेयर की वाइफ के फोटोज देख हो जाओगे उनके दीवाने, Viral Photos

मोरक्को ने Fifa World Cup 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है. मोरक्को पहली ऐसी अफ्रीका-अरब टीम बनी है जिसने फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. अब टीम के हर खिलाड़ी पर लोगों की नज़र है, इस बीच मोरक्को टीम के प्लेयर अशरफ हक़ीमी सुर्खियां बटोर रहे हैं. 

मोरक्को ने Fifa World Cup 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है. मोरक्को पहली ऐसी अफ्रीका-अरब टीम बनी है जिसने फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. अब टीम के हर खिलाड़ी पर लोगों की नज़र है, इस बीच मोरक्को टीम के प्लेयर अशरफ हक़ीमी सुर्खियां बटोर रहे हैं.

दरअसल, अशरफ हक़ीमी और उनकी पत्नी हिबा अबूक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मोरक्को के स्टार फुटबॉलर अशरफ हकीमी और उनकी पत्नी मुस्लिम हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Achraf Hakimi (@achrafhakimi)

आपको बता दें कि अशरफ हकीमी की पत्नी हिबा अबूक स्पेन की फेमस एक्ट्रेस हैं, 36 साल की हिना और 24 साल के अशरफ हक़ीमी के बीच 12 साल का अंतर है. दोनों की जोड़ी काफी फेमस है और हाल ही में उन्हें कई इवेंट्स में भी साथ देखा गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hiba Abouk (@hiba_abouk_)

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की बात करें तो मोरक्को ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से मात दी और इतिहास रच दिया. मोरक्को का मुकाबला अब सेमीफाइनल-2 में मौजूदा चैम्पियन फ्रांस से होना है, लेकिन मोरक्को की कामयाबी ने हर फुटबॉल फैन का दिल जीत लिया है.

Back to top button