Ladli Behna Yojana से बाहर हुई 3,19,991 बहनें, इन्हें नहीं मिलेगी 23वीं किस्त
Ladli Behna Yojana : मप्र की भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना का लाभ ले रही महिलाओं के नाम अब हर कम होते जा रहे हैं। अप्रैल 2025 में 3,19,991 लाड़ली बहनों को के नाम योजना से हटा दिया गया है।

Ladli Behna Yojana : उज्जवल प्रदेश डेस्क. मप्र की भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना का लाभ ले रही महिलाओं के नाम अब हर कम होते जा रहे हैं। अप्रैल 2025 में 3,19,991 लाड़ली बहनों को के नाम योजना से हटा दिया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय योजना है।
वहीं अप्रैल 2025 की 23वीं किस्त का महिलाओं को बेसब्री से इंतजार है। वहीं इस संबंध में इस योजना को लेकर एक अहम खबर सामने आ रही है। जानकारी की मानें तो लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) से करीब 3,19,991 महिलाओं के नाम हट गए हैं। इन महिलाओं को अगली किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा।
अब तक लाखों महिलाएं इस योजना की सूची से बाहर
अप्रैल 2025 तक मप्र की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) योजना से लगभग 15,748 महिलाओं के नाम उनकी मौत के बाद हटा दिये गए हैं। उधर, 60 साल की उम्र पूरी करने वाली 3,19,991 महिलाओं के नाम अपने आप पोर्टल से हट गए हैं।
बता दें कि अब तक लाखों महिलाएं इस योजना की सूची से बाहर हो चुकी हैं। अब इन महिलाओं को इस बार लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त नहीं दी जाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश (Mukhyamantri Ladli Behna Yojana MP) का लाभ 21 से 60 साल की उम्र के बीच की महिलाओं को ही प्रदान किया जाता है। ।
10 अप्रैल को आएगी 23वीं किस्त
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (CM Ladli Behna Yojana) की किस्त जारी करने की निर्धारित तिथि हर माह की 10 तारीख है, लेकिन महिलाओं से संबंधित विशेष त्योहार या पर्व होने पर इस योजना की किस्त को निर्धारित समय से पहले भी जारी कर दिया जाता है।
हालांकि इस बार ऐसा नहीं हुआ है, नवरात्रि का त्योहार पूरा बीतने को हैं, लेकिन लाड़ली बहना योजना की किस्त (Installment of Ladli Behna Yojana) जारी करने को लेकर अभी कोई अपडेट जानकारी नहीं मिल पाई है। ऐसे में अनुमान है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त इस बार अपने निर्धारित समय 10 अप्रैल 2025 को जारी की जाएगी।
3000 रुपए तक मिलेगी राशि
सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वर्तमान में लाड़ली बहना योजना में नए नाम जोड़ने का विभाग स्तर पर कोई प्रस्ताव नहीं हैं। जबकि लाड़ली बहना योजना की किस्त की राशि को बढ़ाए जाने को लेकर कई अवसरों पर सीएम मोहन यादव घोषणा कर चुके हैं। वहीं इससे पहले राज्य के पूर्व सीएम और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बहनों को योजना की राशि बढ़ाकर 3,000 रुपए तक करने आश्वासन देते रहे हैं।
इस तरह देखें Ladli Behna Yojana की 23वीं किस्त में अपना नाम
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Behna Yojana) की किस्त को हर महीने अपडेट किया जाता है। योजना से अपात्र महिलाओं के नाम सूची से हटा दिये जाते हैं, और इस तरह नई सूची तैयार की जाती है। ऐसे में इस योजना से जुड़ी महिलाओं को भी समय–समय पर लाड़ली बहना योजना की लिस्ट (List of Ladli Behna Yojana) में अपना नाम चेक करते रहना चाहिए ताकि उन्हें पता रहे कि उन्हें इस योजना की अगली किस्त मिलेगी या नहीं, लाड़ली बहना योजना की लिस्ट में आप अपना नाम नीचे दिए गए तरीके से देख सकती हैं।