MP News: MP में 7 साल बाद निकली SI की ढेरों भर्तियां, बदला सिलेबस, ऐसे होगा एग्जाम

MP News: मध्य प्रदेश में बीते साल बाद गृह विभाग ने सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, लेकिन नियमों में किए बदलाव के कारण उम्मीदवार परेशान हैं.

MP News: उज्जवल प्रदेश,भोपाल. मध्य प्रदेश में बीते साल साल बाद गृह विभाग ने सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, लेकिन नियमों में किए बदलाव के कारण उम्मीदवार परेशान हैं. दरअसल, पहले सब इंस्पेक्टर की चयन परीक्षा 2 चरणों में होती थी. इसमें इंटरव्यू को शामिल नहीं किया जा जाता था, लेकिन अब पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने के निए अभ्यर्थियों को 3 चरणों की परीक्षा से गुजरना होगा.

500 गैर तकनीकी और तकनीकी पदों पर भर्ती

“एमपी एसआई परीक्षा में पहले साक्षात्कार नहीं लिया जाता था, लेकिन अब लिखित परीक्षा, पीपीटी और साक्षात्कार के अंक जोड़कर प्रावीण्य सूची तैयार की जाएगी. राज्य शासन ने भर्ती नियमों के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही प्रदेश में पुलिस उप निरीक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है.” कर्मचारी चयन मंडल के अधिकारियों ने बताया कि एमपी एसआई (MPSI) के लिए भर्ती कैलेंडर जारी किया जा चुका है. अब 2025 में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें तकनीकी और गैर तकनीकी मिलाकर लगभग 500 पदों पर भर्ती की तैयारी है.

बदल गया एमपी एसआई का सिलेबस

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के डायरेक्टर साकेत मालवीय ने बताया कि “परीक्षा का पाठ्यक्रम भी बदला गया है. लिखित परीक्षा में पुलिस के सामने नई चुनौतियां जैसे साइबर अपराध, संचार तकनीक के साथ आने वाली चुनौतियां, इंटरनेट मीडिया, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जीआइएस, जीपीएस आदि के बारे में भी प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अतिरिक्त लोकतंत्र और पुलिस, गरीबी और भूख, संगठित अपराध और आतंकवाद से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे.”

सब इंस्पेक्टर की इस प्रकार होगी परीक्षा

पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी. इसमें 100 अंकों के 100 वास्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. वहीं द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा होगी. इसमें दो प्रश्नपत्र होंगे. प्रत्येक प्रश्नपत्र में 150-150 अंकों के दो खंड होंगे. यानि कुल 4 खंडों के लिए 600 अंक निर्धारित किया गया है. ये सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. इसमें माइनस मार्किग भी होगी. इसमें चयनित 10 प्रतिशत उम्मीदवारों को द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन होगा, जिसे 100 अंक होंगे. शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद उम्मीदवारों का इंटव्यू लिया जाएगा.

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button