Astrology Tips: मंदिर जाएं तो यह काम जरूर करें और यह न करें
Astrology Tips: किसी भी मंदिर में जब भी आप जाएं तो वहां लगी घंटी को जरूर बजायें। ऐसा करने से आपकी उपस्थित दर्ज होती है तो वहीं भगवान के दर्शन के बाद लौटते वक्त घंटी भूलकर भी न बजायें।

Astrology Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. किसी भी मंदिर में जब भी आप जाएं तो वहां लगी घंटी को जरूर बजायें। ऐसा करने से आपकी उपस्थित दर्ज होती है तो वहीं भगवान के दर्शन के बाद लौटते वक्त घंटी भूलकर भी न बजायें। बता दें कि मंदिर में घंटी बजाने का मतलब है कि आप की मंदिर में उपस्थित दर्ज हो गई है। हर हिंदू मंदिर में घंटी होती है और जब भी हम मंदिर जाते हैं और वहां से लौटते हैं तो घंटी जरूर बजाते हैं, लेकिन ऐसा करना गलत है। ऐसा करने से आपके जीवन में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है ।
घंटे की ध्वनि से जीवाणु विषाणु सब नष्ट होते हैं
धार्मिक मान्यता है कि जब हम मंदिर में प्रवेश करते हुए घंटी बजाते हैं तो ऐसा माना जाता है कि हमारे शरीर की पूरी नकारात्मक ऊर्जा घंटे की ध्वनि से नष्ट हो जाती है इसके साथ ही लोगों के सुख-समृद्धि के द्वार भी तेजी से खुलने लगते हैं।
वहीं घंटे की ध्वनि भगवान को अति प्रिय लगती है। घंटी बजाकर भक्त भगवान से मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति मांगते हैं और देवी-देवताओं का ध्यान अपनी तरफ केंद्रित करते हैं और फिर उसके बाद उनकी पूजा-अर्चना करते है।
इसलिये नहीं बजाना चाहिए लौटते समय घंटी
पुराणों में उल्लेख है कि जब हम मंदिर जाते हैं तो हमारे मन में तमाम तरह के विचार चल रहे होते हैं, साथ ही नकारात्मक विचार भी आते रहते हैं। जो मंदिर में प्रवेश करने के बाद घंटी बजाते ही नष्ट हो जाते हैं।
शंख, घंटी और घंटे की दैवीय ध्वनि शरीर से सारी नकारात्मक ऊर्जा और सोच को दूर करता है। वहीं इसके बाद हम प्रेम भाव से भक्ति-भजन करके लौटते हैं, और फिर घंटी बजाते हैं तो सब सकारात्मक ऊर्जा घंटे के स्वर से भ्रमित होकर नष्ट हो जाती है।
नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।