Crime: भोपाल में कंस्ट्रक्शन फर्म के अकाउंटेंट से लूटपाट, तीन गिरफ्तार

Bhopal Crime News: पूर्व ड्राइवर समेत की मिलीभगत से दिया वारदात को अंजाम

Bhopal Crime News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजधानी पुलिस ने गोविंदपुरा थाना अंतर्गत रचना नगर में एक फरवरी को फर्म के अकाउंटेंट से लूटपाट के मामले में एक निजी कंस्ट्रक्शन फर्म के पूर्व ड्राइवर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में फर्म का एक कर्मचारी भी शामिल है। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई नकदी में से 75000 रुपये बरामद किए हैं। डीसीपी ने बताया कि दो आरोपी इमरान और अमन अभी भी फरार हैं।

जानकारी के मुताबिक, बंसल कंस्ट्रक्शन के अकाउंटेंट दत्तात्रेय जोशी ने पुलिस को बताया कि दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनसे 2 लाख रुपए की नकदी से भरा बैग लूट लिया। डीसीपी जोन-2 संजय अग्रवाल ने बताया कि लूट की वारदात को सुलझाने के लिए कई पुलिस टीमें बनाई गई हैं। 300 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद पुलिस की टीमों ने अपराधियों की पहचान की और उनके ठिकानों का पता लगाया।

एक गुप्त सूचना के बाद आरोपियों की पहचान अशोका गार्डन निवासी फर्म के पूर्व ड्राइवर तल्हा खान (25), ऐशबाग निवासी मोहम्मद नौशाद (32) और आमिर बेग (23) के रूप में हुई। उन्हें बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे पूछताछ में पता चला कि तल्हा लूट का मास्टरमाइंड था। वह पहले कंपनी में ड्राइवर के तौर पर काम करता था। उसने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले उसे इस बहाने नौकरी से निकाल दिया गया था कि उसकी कार बहुत ज़्यादा ईंधन खपत करती है।

इसके अलावा उसे एक महीने का वेतन भी नहीं दिया गया। योजना के मुताबिक, कंपनी में काम करने वाले आमिर ने बदमाशों को तब बुलाया जब अकाउंटेंट कैश लेकर चला गया। लुटेरों ने ऐसी जगह चुनी जहाँ कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था और निगरानी से बचने के लिए उन्होंने अपने फोन भी बंद कर लिए थे।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button