Bhopal Sports News : आरजीपीवी नोडल कबड्डी पुरुष वर्ग का खिताब एलएनसीटी को

Bhopal Sports News : RGPV के तत्वावधान में आयोजित नोडल लेवल कबड्डी प्रतियोगिता में एलएनसीटी के खिलाड़ियों ने पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर ओरिएंटल को 17-11 से से हराकर खिताब अपने नाम किया

Bhopal Sports News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजीव गांधी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित नोडल लेवल कबड्डी प्रतियोगिता में एलएनसीटी के खिलाड़ियों ने पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर ओरिएंटल को 17-11 से से हराकर खिताब अपने नाम किया

ट्रिनिटी द्वारा एक्सीलेंस में आयोजित इस प्रतियोगिता में भोपाल नोडल के विभिन्न कालेजों की 16 पुरुष और 10 महिला टीमों ने भाग लिया फाइनल में विजेता टीम के अभिषेक राजपूत ने शानदार प्रदर्शन किया टीम मे सुधीर यादव, अभिनव यादव, ब्रिजेश साहू, विकास यादव, मानस कुमार, सृजन दुबे, अभिषेक राजपूत, अमन राजपूत,आशीष मिश्रा,अमित यादव,आर्यन नायक, पुष्पक जंगेला शामिल थे, वहीं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी टीम उपविजेता रही, प्रतियोगिता ट्रीनटी द्वारा आयोजित की गई

खिलाड़ियों को डॉ. अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप ,डॉ. अशोक राय डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी, बी. के. साहु प्राचार्य एलएनसीटी, पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी, वीरेश पाटेकर सचिन पुरबिया महेश सोंधिया सभी ने बधाई दी।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button