लगाई ऐसी ट्रिक, केले के पत्ते पर अचानक उड़ने लगा लड़का, देखें Viral Video
Viral Video: इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह एक लड़का केले के पत्ते पर सवार होकर उड़ान भरने लगता है. अंत का नजारा वाकई धमाल लगेगा.

Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो इतने खास होते हैं कि लोग उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का केले के पत्ते पर सवार होकर उड़ान भरता हुआ नजर आता है. शुरुआत में यह दृश्य इतना चकित करने वाला लगता है कि देखने वाला यह सोचने लगता है कि लड़का सच में उड़ रहा है. वीडियो के पहले हिस्से में सब कुछ बहुत रोमांचक लगता है, लेकिन बाद में स्थिति साफ हो जाती है.
केले के पत्ते पर उड़ता लड़का
वीडियो में लड़का केले के पत्ते पर सवार होकर हवा में उड़ने जैसा दिखता है, लेकिन जब ध्यान से देखा जाता है तो यह एक मजाक का हिस्सा होता है. दरअसल, लड़के ने केले के पत्ते को अपने पैरों से चिपका रखा था, और उसके दोस्तों ने उसे एक डंडे के सहारे टांग रखा था. कैमरा वर्क इस तरह से किया गया था कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि लड़का हवा में उड़ रहा है. इस वीडियो में एक खास बात यह है कि लड़का पूरी तरह से ध्यान से वीडियो में दिखाई दे रहा था, जिससे इसका असर और मजेदार बन गया. इस तरह से वीडियो की असलियत का खुलासा होने में थोड़ा वक्त लगता है, लेकिन फिर भी यह वीडियो दर्शकों को हंसी और हैरानी से भर देता है.
यहां देखिए Viral Video
View this post on Instagram
बाद में हुआ खुलासा
यह वीडियो इंस्टाग्राम के hyperskidsafrica नाम के अकाउंट पर अपलोड किया गया है. जैसे ही वीडियो अपलोड हुआ, यह इंटरनेट पर धूम मचाने लगा. लोग इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए और कई बार उसे देखने की चाहत जताई. वीडियो में लड़के के साथ गजब का डांस भी होता है, जो वीडियो को और भी मजेदार बना देता है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर अपनी धूम मचाई और लाखों लोग इसे देख चुके हैं. इस तरह के मजेदार और दिलचस्प वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं, और यही सोशल मीडिया का असली जादू है.