खुशखबरी! Ladli Behna Awas Yojana की अंतिम List जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम

एमपी सरकार ने लाड़ली बहना आवास योजना (Ladli Behna Awas Yojana List) की अंतिम लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में उन महिलाओं का नाम है, जो लाडली बहना आवास योजना के तहत लाभ पाने की पात्र हैं.

Ladli Behna Awas Yojana: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्‍य प्रदेश में गरीब परिवारों को मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता देने के लिए ‘लाड़ली बहना आवास योजना’ चलाई जा रही है. विभिन्न आवास योजनाओं में आवास सुविधा का लाभ मिलने से छूटे परिवारों को इस योजना के तहत मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्‍ध कराई जा रही है. इस लाड़ली बहना आवास योजना का लाभ 4 लाख 75 हजार से अधिक महिलाओं को मिलने की उम्‍मीद है. इसके लिए बीते साल रजिस्ट्रेशन कराए गए थे. वहीं अब सरकार ने लाड़ली बहना आवास योजना की अंतिम लिस्ट जारी कर दी है.

इस लिस्ट में उन महिलाओं का नाम है जो लाड़ली बहना आवास योजना के तहत लाभ पाने की पात्र हैं. इसके तहत पात्र महिलाओं को पक्के मकान बनाने के लिए दो लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी. यह राशि पात्र महिला के आधार से जुड़े डीबीटी सक्षम बैंक खाते में एक सीमित अवधि में ट्रांसफर कर दी जाएगी, तो आप ऑनलाइन देख सकते हैं कि इस सूची में आपका नाम है या नहीं. अगर इस सूची में आपका नाम है तो ही आपको मकान बनाने के लिए सरकार से पैसे मिलेंगे.

Ladli Behna Awas Yojana के बीते साल मांगे गए थे आवेदन

बता दें महिला लाड़ली बहना आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से देखी जा सकती है. महिलाएं अंतिम लिस्ट मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर देख सकती है. महिलाएं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान मिले रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अंतिम लिस्ट में अपना नाम देख सकती हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल सितंबर में इस योजना की शुरुआत की थी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 15 सितंबर से शुरू हुआ था और 5 अक्टूबर 2023 को खत्म हुआ था.

Also Read: Ujjain Mahakal Live Darshan, जाने Aarti-Darshan का समय

ऐसे चक करें Ladli Behna Awas Yojana लिस्ट में अपना नाम

  • लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx पर जाएं.
  • अब आप ‘स्‍टैकहोल्‍डर’ पर क्लिक करें. ड्रॉप डाउन मेन्‍यू खुल जाएगा. इसमें से IAY/PMAYG Beneficiary पर क्लिक करें.
  • आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. अब यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के लिए कहा जाएगा.

  • इसके बाद अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो एडवांस सर्च (Advance Search) पर क्लिक करें.

AdvanceSearch

  • इसके बाद अपना राज्य, जिला, ब्‍लॉक और अपना गांव सेलेक्ट करें. Scheme में लाड़ली बहना आवास योजना सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद फाइनेंशियल ईयर में 2023-24 चुनें और सर्च (Serach) पर क्लिक क्लिक कर दें.
  • अब आपके सामने पूरी सूची ओपन हो जाएगी. इस सूची में आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं.

WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कब, कहां और किससे होंगे मैच, जानें शेड्यूल और प्लेयर लिस्ट

Related Articles

Back to top button