Maruti Fronx : लॉन्च होते ही इस SUV ने मचाई धूम! महीनों का हैं वेटिंग पीरियड
Maruti Suzuki Fronx : बीते कल बाजार में मारुति सुजुकी ने अपनी नई सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Fronx को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजी इस एसयूवी को कंपनी ने 7.46 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है.
Maruti Suzuki Fronx : बीते कल बाजार में मारुति सुजुकी ने अपनी नई सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Fronx को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजी इस एसयूवी को कंपनी ने 7.46 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है. हालांकि कंपनी ने इसके लॉन्च के पहले ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी. रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक इसके 23,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग की जा चुकी है.
जानकारी के अनुसार, कंपनी ने बीते 18 अप्रैल को इस एसयूवी को डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया था. ताकि ग्राहक नजदीक से इस एसयूवी को देख सकें और इसके खरीदने का निर्णय बना सकें. बताया जा रहा है कि, इसका वेटिंग पीरियड भी एक से दो महीने तक पहुंच गया है, जो कि अलग-अलग वेरिएंट के लिए भिन्न है. ये कंपनी की तरफ से इंडियन मार्केट में पेश की जाने वाली सबसे किफायती एसयूवी में से एक है.
Maruti Fronx
Maruti Brezza के मुकाबले इस एसयूवी की कीमत में तकरीबन 83 हजार रुपये का अंतर है. मारुति ब्रेजा की शुरुआती कीमत 8.29 लाख रुपये है और Fronx की कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू होती है.
ALSO READ: Maruti Suzuki Dzire को सिर्फ 62 हजार में ले जाएं घर, मिलेगा 31km माइलेज
हालांकि कंपनी ब्रेजा को एरिना शोरूम से और Fronx को अपने प्रीमियम NEXA डीलरशिप के माध्यम से बेचती है. बाजार में ये नई एसयूवी मुख्य रूप से टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू और किया सॉनेट जैसे मॉडलों को टक्कर देती है.
नई Maruti Fronx है कैसी
नई Maruti Fronx को कंपनी दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है. ये 1.0 टर्बो-पेट्रोल और 1.2 पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है इसे ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा रहा है. इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 100 PS की पावर और 147Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं नेचुरल एस्पिरेटेड K-सीरीज इंजन 89.73 PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस एसयूवी को 5-स्पीड मैनुअल, ऑटोमेटिक और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है.
फीचर्स और माइलेज
इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX एंकर और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
ALSO READ: TVS iQube: 145 KM रेंज स्कूटी खरीदने के लिए टूट पड़े लोग
इसका 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट 21.79 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देगा. वहीं इसका 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 21.5 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 20.01 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है.
Mahindra Thar 5-डोर में हो सकते है बड़े बदलाव, जल्द होगी लॉन्च